वाराणसी: पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही नवरात्र, दशहरा, दीपावली, डाला छठ जैसे त्यौहार आने वाले हैं. नवरात्र और दीपावली की पुण्य बेला में अधिकतर लोग कोई न कोई वस्तु खरीदते ही हैं. इसमें वाहन से लेकर मकान तक शामिल होते हैं. लोगों की चाहत रहती है कि त्योहारों पर ही अपने किसी न किसी सपने को पूरा किया जाए. वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) इस नवरात्र लोगों के अपने आशियाने की चाहत पूरी करने का मौका लेकर आया है. बनारस में वीडीए 5 से लेकर 90 लाख रुपए तक के फ्लैट्स नीलाम करने जा रहा है. ये फ्लैट्स बनारस के अलग-अलग इलाकों में हैं. यदि आप भी नवरात्र में अपना आशियाना लेना चाहते हैं तो पढ़िए ये खबर.
वाराणसी विकास प्राधिकरण के संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल ने बताया कि वाराणसी में इस समय वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से कई योजनाओं में फ्लैट उपलब्ध हैं. इनमें कम बजट के लोगों के लिए भी प्राधिकरण अपने रीसेल फ्लैट्स को लेकर आया है. जिसमें लालपुर फेज 2, बड़ी गैबी, पांडेयपुर, कोनिया और रामनगर शामिल हैं. इन सभी जगहों पर उपलब्ध पुराने फ्लैट्स के रिनोवेशन के साथ उनकी मरम्मत का काम किया जा रहा और इनकी नीलामी प्रक्रिया को 5 अक्टूबर से ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जो भी लोग इच्छुक हैं, वह लोग ई-ऑक्शन के जरिए अपने सपने के आशियाने को ले सकते हैं.
कहां-कहां हैं फ्लैट्स:राजीव जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में लालपुर में कम बजट के 4 फ्लैट्स, बड़ी गैबी में साथ पांडेपुर में 9, कोनिया में 5 और रामनगर में 15 आवास उपलब्ध हैं. इसके अलावा लैंडमार्क टावर में ज्यादा बजट के 21, आकाशदीप में 17, अशोक विहार में 5 और लैंडमार्क टावर फेज 2 में 4 संपत्तियां उपलब्ध हैं. यह सभी ई-ऑक्शन के जरिए प्राप्त की जा सकती है.