उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इस नवरात्र अपने मकान में 'गृह प्रवेश' करने का मौका; बनारस में VDA दे रहा 5 से 90 लाख तक के फ्लैट, जानिए डिटेल - Flats Auction In Banaras - FLATS AUCTION IN BANARAS

बनारस में वीडीए 5 से लेकर 90 लाख रुपए तक के फ्लैट्स नीलाम करने जा रहा है. ये फ्लैट्स बनारस के अलग-अलग इलाकों में हैं. यदि आप भी नवरात्र में अपना आशियाना लेना चाहते हैं तो पढ़िए ये खबर.

बनारस में वीडीए दे रहा फ्लैट्स.
बनारस में वीडीए दे रहा फ्लैट्स. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2024, 12:56 PM IST

वाराणसी: पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही नवरात्र, दशहरा, दीपावली, डाला छठ जैसे त्यौहार आने वाले हैं. नवरात्र और दीपावली की पुण्य बेला में अधिकतर लोग कोई न कोई वस्तु खरीदते ही हैं. इसमें वाहन से लेकर मकान तक शामिल होते हैं. लोगों की चाहत रहती है कि त्योहारों पर ही अपने किसी न किसी सपने को पूरा किया जाए. वाराणसी विकास प्राधिकरण (VDA) इस नवरात्र लोगों के अपने आशियाने की चाहत पूरी करने का मौका लेकर आया है. बनारस में वीडीए 5 से लेकर 90 लाख रुपए तक के फ्लैट्स नीलाम करने जा रहा है. ये फ्लैट्स बनारस के अलग-अलग इलाकों में हैं. यदि आप भी नवरात्र में अपना आशियाना लेना चाहते हैं तो पढ़िए ये खबर.

बनारस में वीडीए दे रहा फ्लैट्स. (Video Credit; ETV Bharat)

वाराणसी विकास प्राधिकरण के संपत्ति अधिकारी राजीव जायसवाल ने बताया कि वाराणसी में इस समय वाराणसी विकास प्राधिकरण की तरफ से कई योजनाओं में फ्लैट उपलब्ध हैं. इनमें कम बजट के लोगों के लिए भी प्राधिकरण अपने रीसेल फ्लैट्स को लेकर आया है. जिसमें लालपुर फेज 2, बड़ी गैबी, पांडेयपुर, कोनिया और रामनगर शामिल हैं. इन सभी जगहों पर उपलब्ध पुराने फ्लैट्स के रिनोवेशन के साथ उनकी मरम्मत का काम किया जा रहा और इनकी नीलामी प्रक्रिया को 5 अक्टूबर से ऑनलाइन कर दिया जाएगा, जो भी लोग इच्छुक हैं, वह लोग ई-ऑक्शन के जरिए अपने सपने के आशियाने को ले सकते हैं.

कहां-कहां हैं फ्लैट्स:राजीव जायसवाल ने बताया कि वर्तमान में लालपुर में कम बजट के 4 फ्लैट्स, बड़ी गैबी में साथ पांडेपुर में 9, कोनिया में 5 और रामनगर में 15 आवास उपलब्ध हैं. इसके अलावा लैंडमार्क टावर में ज्यादा बजट के 21, आकाशदीप में 17, अशोक विहार में 5 और लैंडमार्क टावर फेज 2 में 4 संपत्तियां उपलब्ध हैं. यह सभी ई-ऑक्शन के जरिए प्राप्त की जा सकती है.

5 अक्टूबर से ई-ऑक्शन:संपत्ति अधिकारी का कहना है कि जो भी लोग इच्छुक हैं वह www.vdavns.com की वेबसाइट पर जाकर ई ऑक्शन में भाग ले सकते हैं. यह प्रक्रिया 5 अक्टूबर से खुल जाएगी. जिसमें 5.98 हजार रुपए से लेकर 16 लाख रुपए तक के बजट फ्रेंडली फ्लैट्स के अलावा 40 से 90 लाख रुपए तक के हाई रेंज फ्लैट भी उपलब्ध हैं. जिसकी जैसी डिमांड वैसे फ्लैट्स उपलब्ध किया जा रहे हैं. ई ऑक्शन एक बेस्ट जरिया है, इससे ट्रांसपेरेंसी भी रहती है और लोगों को आसानी से प्रॉपर्टी तक पहुंचने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है.

प्रॉपर्टी के कुल रेट का 10 प्रतिशत देना होगा:राजीव जायसवाल का कहना है कि इस प्रक्रिया के तहत ई ऑक्शन पर प्रॉपर्टी के कुल रेट का 10% देना होता है. यह धनराशि जमा होने के बाद फ्लैट के आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. जिसके बाद 6 महीने के अंदर वाराणसी विकास प्राधिकरण को कुल धनराशि का भुगतान करके रजिस्ट्री पूरी करनी होती है. इस दौरान आवंटन पत्र को किसी भी बैंक को दिखाकर आसानी से लोन भी प्राप्त किया जा सकता है. लोन की प्रक्रिया को भी पूरा होने में 15 से 20 दिन का वक्त लगता है, जिसके बाद आप ईएमआई के जरिए भी अपने सपने के आशियाने को ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें : इस बार नवरात्र पर कैसे लें संकल्प, कलश स्थापना का समय और पूजन विधि, यहां जानिए - Sharadiya Navratri Muhurta

ABOUT THE AUTHOR

...view details