उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा विधायक के बेटे की सिंगापुर में मौत, सीने में तेज दर्द के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती - BJP MLA SON DIES

वाराणसी के अजगरा विधानसभा सीट से विधायक हैं त्रिभुवन राम, परिवार सिंगापुर के लिए रवाना.

भाजपा विधायक के बेटे की मौत.
भाजपा विधायक के बेटे की मौत. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2025, 8:29 AM IST

वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी से अजगरा विधानसभा से विधायक त्रिभुवन राम के बड़े बेटे रोमिल का बुधवार को सिंगापुर में हार्ट अटैक से निधन हो गया. विधायक के प्रतिनिधि गौरव सिंह ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है. इसके बाद लोगों को घटना की जानकारी हो पाई. विधायक समेत उनका पूरा परिवार लखनऊ से सिंगापुर के लिए रवाना हो चुका है.

परिवार के सदस्यों ने बताया कि रोमिल सिंगापुर की एक कंपनी में सीईओ के पोस्ट पर कार्य कर रहे थे. उन्होंने वहीं की नागरिकता भी ले रखी थी. दिल्ली से बीएसई करने के बाद रोमिल सिंगापुर में ही रह रहे थे. उन्होंने वहां की स्थानीय युवती रेचल से शादी की थी.

बुधवार की दोपहर उनके सीने में तेज दर्द हुआ. इसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. रोमिल के परिवार में पत्नी के अलावा 3 बेटियां भी हैं.

वहीं जानकारी मिलने के बाद विधायक त्रिभुवन राम समेत तमाम रिश्तेदार भी शोक में डूब गए. विधायक पत्नी स्नेहलता और बेटे रजत के साथ लखनऊ से सिंगापुर के लिए रवाना हो गए. परिवार के नजदीकी लोगों ने बताया कि रोमिल विधायक त्रिभुवन राम के दो बेटों में बड़े थे.

यह भी पढ़ें :आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्री को आया हार्ट अटैक, टीटीई ने CPR देकर बचाई जान

यह भी पढ़ें :प्रोटीन से भरपूर होते हैं भांग के बीज, फायदे इतने कि गिनते-गिनते थक जाएंगे आप, दिल के मरीजों के लिए बेहद जरूरी: रिसर्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details