झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: जमीन विवाद में घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग, दहशत में लोग

बोकारो में जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ और फायरिंग की. घटना के बाद लोगों में भय का माहौल है.

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : 8 hours ago

vandalism-and-firing-in-land-dispute-bokaro
बोकारो थाना (ETV BHARAT)

बोकारो: जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के बारी कॉपरेटिव में जमीन विवाद को लेकर घर में घुसकर तोड़फोड़ किए जाने और फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जमीन मालिक काशीनाथ सिंह और उनके परिजनों ने तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट करते हुए फायरिंग का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. सेक्टर 12 थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि काशीनाथ सिंह और अर्जुन प्रसाद के बीच जमीन को लेकर काफी पुराना विवाद है. तोड़फोड़ की घटना सामने आई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने गोली चलने की बात को गलत बताया.

पीड़ित और पुलिस का बयान (ETV BHARAT)

इधर, काशीनाथ सिंह के परिजनों ने बताया कि कई संख्या में लोग पीछे के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और तोड़फोड़ करते हुए गाली गलौज करने लगे. जिस कारण हमलोग डर से बाहर नहीं निकले, लेकिन ऊपर से घटना का वीडियो जरूर बनाया गया. फायरिंग की भी आवाज सुनने में आई है. घरवालों का कहना है कि हमलोग दहशत में है. बता दें कि बोकारो के बारी कोऑपरेटिव कॉलोनी में भूमि पर कब्जा करने के लिए अलग-अलग अपराधी गैंग के लोग सक्रिय है. इधर, चुनाव आचार संहिता लागू है. इसके बावजूद अपराधी खुलेआम जमीन कब्जा, फायरिंग जैसे घटना को अंजाम दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details