रांची: जिले के कुख्यात अपराधी बाबू सिंह उर्फ सादाब खान पर दो लाख रुपये का इनाम रखा गया है. बाबू सिंह पर इनाम की घोषणा ओडिशा पुलिस के द्वारा किया गया है. बाबू सिंह ओडिशा में हुए एक बड़े अपहरण कांड का आरोपी है और फिलहाल पूरे परिवार के साथ फरार चल रहा है.
उड़ीसा का है मामला
ओडिशा के बड़बिल थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक मीनिंग कारोबारी का अपहरण कर लिया गया था. अपहरण कांड को अंजाम देने में रांची के आधा दर्जन अपराधियों का हाथ था. जिसमें कई को गिरफ्तार किया गया, लेकिन कांड का मुख्य आरोपी रांची के कांके थाना क्षेत्र का रहने वाला बाबू सिंह उर्फ शादाब खान अब तक फरार है.
बाबू सिंह को गिरफ्तार करने के लिए ओडिशा पुलिस ने रांची पुलिस से मदद मांगी है. बाकायदा इसके लिए ओडिशा पुलिस के द्वारा बाबू सिंह के सिर पर दो लाख का इनाम भी रखा है. बता दें कि अपहरण कांड में शामिल 4 अपराधियों को ओडिशा पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार किया था. साथ ही फिरौती के 55 लाख रुपए भी झारखंड के चाईबासा जिले से बरामद किया था. अपहरण कांड को अंजाम देने में झारखंड के पांच अपराधी शामिल थे. रांची पुलिस भी बाबू सिंह के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है लेकिन बाबू अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रांची से फरार हो चुका है
कांके इलाके में लगाए गए पोस्टर
ओडिशा पुलिस के सहयोग के लिए फरार बाबू सिंह के खिलाफ पोस्टर जारी किए गए हैं. पोस्टर में बाबू के खिलाफ जारी किए गए इनाम की राशि भी लिखी हुई है. बाबू सिंह का पता बताने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जाएगा- प्रकाश सोय, रांची के कोतवाली डीएसपी
क्या है पूरा मामला
ओडिशा के क्योंझर जिला के खनिज कंपनी ग्रेवाल मिनिरल्स एंड मेटल के वाइस प्रेसिडेंट निमानंद प्रधान का अपहरण कर लिया गया था. मामले में 13 फरवरी को वाइस प्रेसिडेंट की पत्नी ने थाने में एफआईआर दर्ज करवायी थी. उस दौरान यह जानकारी मिली कि अपहरण कांड का मास्टरमाइंड रांची का रहने वाला मोहम्मद शादाब है. अपहरण करने की प्लानिंग वाइस प्रेसिडेंट निमानंद प्रधान के ड्राइवर मोहम्मद फिरोज के द्वारा तैयार की गई थी.
अपहरण के बाद अपराधियों ने निमानंद की पत्नी से दो करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी. बाद में फिरौती की रकम 60 लाख रुपए तय हुई. ओडिशा में फिरौती की रकम देने के बाद निमानंद को रिहा कर दिया गया था. उसके बाद ओडिशा पुलिस रेस हुई और लगभग 25 जगह पर छापेमारी कर फिरौती की रकम में से 55 लाख रुपए बरामद कर लिए गए. साथ ही छह को गिरफ्तार भी कर लिया.
गिरफ्तार अपराधियों में मोहम्मद फिरोज ओडिशा का रहने वाला, सरफराज अंसारी रांची, भुजेंद्रनाथ सिन्हा रांची, राजेंद्र पासवान रांची ,फरहा परवीन, चाईबासा और जमील अख्तर रांची शामिल थे. सभी अपराधियों ने पुलिस के पूछताछ में यह बताया कि गिरोह का सरगना बाबू सिंह उर्फ मोहम्मद शादाब है. अब ओडिशा और झारखंड दोनों ही पुलिस शादाब को खोज रही है.
नगड़ी हत्याकांडः सेना से चोरी किए गए एके 47 से रांची में हुआ डबल मर्डर, मुख्य आरोपी समेत 2 गिरफ्तार