बेतियाःकांग्रेस के बागी नेता प्रवेश मिश्रा ने वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल कर चुनावी रोमांच बढ़ा दिया है. नामांकन दाखिल करने के बाद प्रवेश मिश्रा ने कहा कि वो क्षेत्र के विकास के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं और जनता जनार्दन का आशीर्वाद उनके साथ है.
'आरजेडी ने की कांग्रेस की हकमारीः' प्रवेश मिश्रा ने कहा कि "वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है, लेकिन सीट बंटवारे में कांग्रेस की हकमारी हुई है. जिसके कारण मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हूं. मैंने पार्टी नहीं बदली है और अभी भी कांग्रेस में ही हूं. मैं अपनी जनता और जन्मधरती के लिए किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार हूं."
'खास वर्ग-खास व्यक्ति के लिए छिना गया हक': प्रवेश मिश्रा ने कहा कि पिछले चुनाव में इस सीट से कांग्रेस 3 लाख 81 हजार वोट लाने में सफल हुई थी, उसके बावजूद कुछ खास वर्ग, खास व्यक्ति के लिए जानबूझकर मतदाताओं की हकमारी की गयी. ऐसी व्यवस्था की गयी कि जनता विकास के लिए तरसती रहे और सिर्फ जात-पात और दूसरे चक्कर में फंसी रहे.
'बेटे को किससे लड़ना है ?':प्रवेश मिश्रा ने कहा कि "मैं यहां का बेटा हूं और बेटे को किससे लड़ना है ? अपने घर के लोगों के पास तो जा ही रहा हूं. बाहरी लोग चरा अपना घर देखें जो वाल्मीकिनगर की धरती को चरागाह बनाना चाह रहे हैं. लेकिन वाल्मीकिनगर की धरती चरागाह नहीं बनेगा और जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी."