उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ के छोरे पर आया जापानी गुड़िया का दिल, हिंदू रीति रिवाजों से हुआ विवाह - MEERUTS GROOM JAPANS BRIDE

वैभव और रीसा कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले और फिर चार साल बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से रचाई शादी

Etv Bharat
वैभव संग रीसा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 7:16 PM IST

Updated : Dec 4, 2024, 7:21 PM IST

मेरठ:पश्चिमी यूपी के मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र के बद्रीशपुरम के निवासी वैभव ने जापान के टोक्यो की रीसा के साथ सात फेरे लिए हैं. चार साल तक चली दोस्ती के बाद दोनों ने विवाह के बंधन में बंधने का फैसला लिया. उसके बाद दोनों के परिवारों की रजामंदी ली गई. वहां से हरी झंडी मिलते ही दोनों ने पारिवारिक सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. वहीं पूरे इलाके में विदेशी बहू की जमकर चर्चा हो रही है और दुल्हन को देखने के लिए रिश्तेदारों के साथ साथ परिचितों का तांता लगा हुआ है.

दोस्ती, प्यार और फिर शादी के बंधन में बंधने की पूरी कहानी बताते हुए वैभव ने कहा की, 4 साल पहले वे टोक्यो में एमबीए की पढ़ाई करने गए थे. वहीं उनके कई जापानी दोस्त भी बन गए थे. वैभव ने बताया कि रीसा जब जापान से नौकरी करने इंडिया आई तो कॉमन फ्रैंड के जरिए संपर्क हुआ. दोनों अंग्रेजी में बातचीत करते हैं. फिर बातचीत का सिलसिला चलने लगा और एक समय ऐसा भी आया कि दोनों ने मैरिज भी कर लिए.

मेरठ में आई विदेशी बहू (Video Credit; ETV Bharat)

रीसा ने बताया कि वैभव से वे एक कॉमन फ्रैंड्स के माध्यम से एक दूसरे से मिले थे. शुरुआत में दोनों के बीच सिर्फ प्रोफेशनल बातचीत होती थी. उसके बाद देखते ही देखते ये रिश्ता गहराता चला गया और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे. दोनों आपस में बातचीत के दौरान अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं. दोनों का प्यार का इजहार भी अंग्रेजी में हुआ था. रीसा के पिता अहमदाबाद में पोस्टेड हैं, लेकिन परिवार टोक्यो में ही रहता है. दोनों परिवारों की पसंद से ये शादी हुई है.

वैभव-रीसा की शादी की तस्वीर (Photo Credit; ETV Bharat)
शादी समारोह में नाचते बाराती (Photo Credit; ETV Bharat)

वैभव के पिता दीवाकर नंद ध्यानी ने बताया कि दोनों जब एक दूसरे को पसंद करते हैं तो आखिर हम क्यों विरोध करते. दोनों परिवार इस रिश्ते से बेहद खुश हैं. वैभव ने बताया कि रीसा को भारतीय संस्कृति, रीतिरिवाज और पहनावा बेहद ही पसंद है. घर में रिश्तेदारों और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. रीसा के पिता अहमदाबाद में नौकरी करते हैं, जबकि मां टोक्यो में ही रहती हैं. रीसा की एक छोटी बहन है वह नीदरलैंड में नौकरी कर रही है.

परिजनों से आशीर्वाद लेते वैभव-रीसा (Photo Credit; ETV Bharat)
जापानी बहू रीसा (Photo Credit; ETV Bharat)

यह भी पढ़ें :लुटेरी दुल्हन चौथी बार पहुंची शादी करने, गैंग के 7 साथियों समेत गिरफ्तार

Last Updated : Dec 4, 2024, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details