दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाखों में चाहिए सैलरी तो इस सरकारी नौकरी के लिए करें अप्लाई, दिल्ली के इस विभाग में बंपर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स - DPCC Recruitment 2024 - DPCC RECRUITMENT 2024

DPCC Recruitment 2024: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) में विभिन्न पदों के लिए भर्ती निकली है. इसमें चयनित उम्मीदवारों को 67 हजार से लेकर 2 लाख तक की सैलरी मिलेगी.

दिल्ली प्रदूषण विभाग में बंपर भर्ती निकला
दिल्ली प्रदूषण विभाग में बंपर भर्ती निकला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 8, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Sep 8, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के लिए काम करती है. यह राज्य सरकार के अधीन आने वाला विभाग है. राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. सर्दियों में दिल्ली गैस का चैंबर बन जाती है. ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए कार्य करना बेहद आवश्यक हो जाता है. प्रदूषण के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण कार्य डीपीसीसी की तरफ से किए जाते हैं.

यही वजह है कि दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (डीपीसीसी) में 11 पोस्ट के लिए 32 पदों पर भर्ती निकली है. इसमें सीनियर लैब असिस्टेंट, साइंटिस्ट असिस्टेंट, स्टेनो, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर आदि शामिल है. जिनमें प्रति माह वेतन 67,700 रुपये से लेकर 2,08700 रुपये तक है. इच्छुक उम्मीदवार 10 अक्टूबर से पहले इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी www.dpcc.delhigovt.nic.in पर ले सकते हैं.

एनवायरमेंटल इंजीनियर: इस पद के लिए सबसे अधिक 12 पोस्ट है. इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित क्षेत्र में बैचलर डिग्री और प्रदूषण नियंत्रण या इससे संबंधित फील्ड में 8 साल के कार्य का अनुभव मांगा गया है. मास्टर डिग्री धारकों के लिए 6 साल का एक्सपीरियंस मांगा गया है. आवेदक के पास सिविल या एनवायरमेंट इंजीनियरिंग की फील्ड होनी चाहिए.

एडिशनल डायरेक्टर (साइंटिफिक): एडिशनल डायरेक्टर के एक पद पर भर्ती निकाली गई है. इस पोस्ट के लिए सेंट्रल या स्टेट गवर्नमेंट के साथ पीएसयू के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. कम से कम 5 साल रेगुलर सर्विस अनुभव मांगा गया है. इसके साथ ही साइंस से मास्टर डिग्री और प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कार्य में करीब 15 साल का एक्सपीरियंस मांगा गया है. या साइंस में डॉक्टरेट के साथ प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कार्य में 10 साल का अनुभव होना चाहिए.

सीनियर साइंटिस्ट एल- II:इस पद पर एक भर्ती निकाली गई है. इस पद पर केंद्रीय या स्टेट के साथ पीएसयू के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कार्य में 5 साल रेगुलर नौकरी होनी चाहिए. इसके साथ ही साइंस से मास्टर डिग्री और प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित कार्य में 13 साल का अनुभव होना चाहिए. इसके अतिरिक्त साइंस में डॉक्टरेट करने वाले लोग भी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं.

सीनियर साइंटिस्ट एल -I:केंद्रीय, स्टेट गवर्नमेंट या पीएसयू के अधिकारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. साइंस में मास्टर डिग्री और 8 साल का प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव रखने वाले लोग भी इस पद पर आवेदन कर सकते हैं. इस पद के लिए दो रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है. साइंस में मास्टर डिग्री और 8 साल का अनुभव रखने वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

साइंटिफिक अस्सिटेंट: इसके एक पद पर भर्ती निकाली गई है. सेंट्रल, स्टेट या पीएसयू के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त साइंस में बैचलर डिग्री करने वाले और लेबोरेटरी में काम करने का अनुभव रखने वाले लोग इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

सीनियर लैब असिस्टेंट: इसके दो पोस्ट पर वैकेंसी निकाली गई है. सेंट्रल स्टेट या पीयसयू के अधिकारी पद पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा इस कार्य का 8 साल का अनुभव रखने वाले लोग भी आवेदन कर सकते हैं.

प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरी:प्रिंसिपल प्राइवेट सेक्रेटरीपद के लिए दो भर्ती निकाली गई है. केंद्र राज्य पीएसयू या रिसर्च संस्थान से जुड़े अधिकारी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

स्टेनो ग्रेड - I:स्टेनो ग्रेड - I पद के लिए तीन पोस्ट निकल गई है. सेंट्रल स्टेट व पीएसयू के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए करीब 10 साल का अनुभव होना जरूरी है.

सेक्शन ऑफिसर: सेक्शन ऑफिसरके एक पद पर भर्ती निकाली गई है. सेंट्रल स्टेट पीएसयू के अधिकारी भी आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट के लिए 5 साल का अनुभव होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी व संस्थान से बैचलर डिग्री भी होनी चाहिए.

डीपीसीसी में लैब असिस्टेंट से लेकर एडिशनल डायरेक्टर तक 11 पोस्ट के लिए 33 पदों पर भर्ती (etv bharat)

अस्सिटेंट सेक्शन ऑफिसर:इसके 7 पदों पर भर्ती निकाली गई है. सेंट्रल स्टेट पीएसयू के अधिकारी आवेदन कर सकते हैं. इसमें कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भी पदों पर भारती की जा सकती है. सेंट्रल स्टेट या रिसर्च इंस्टिट्यूट में कार्यरत अधिकारी पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं इसके लिए कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए.

सिस्टम एनालिस्ट: इसके एक पद पर भर्ती निकाली गई है, लेकिन इस पद पर कॉन्ट्रैक्ट बेस पर कर्मचारियों को रखा जाएगा. बीटेक या एमटेक की डिग्री के साथ 5 साल का इस कार्य का अनुभव रखने वाले लोग आवेदन कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 8, 2024, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details