छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में 184 पदों पर निकली वैकेंसी, 5 नवंबर तक करिए आवेदन - CG AYUSH DEPARTMENT BHARTI 2024

नौकरी पाने के इच्छुक लोगों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. आयुष विभाग में एक साथ 184 पदों पर भर्तियां होनी हैं.

CG AYUSH DEPARTMENT BHARTI 2024
184 पदों पर निकली वैकेंसी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 11, 2024, 10:55 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में भर्ती के लिए आवेदन जारी किया गया है. आवेदन करने के इच्‍छुक उम्‍मीदवारों से कहा गया है जो भी इन पदों के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं उसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्‍यता जरुर देख लें. अपनी योग्यता के मुताबिक ही आवेदन करें. जिन पदों के लिए भर्ती की जा रही है उनका वेतनमान 40 हजार से लेकर 60 हजार के बीच होगा. अधिक जानकारी के लिए आवेदक govthealth.cg.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

आयुष विभाग में 184 पदों पर निकली वैकेंसी: कुल 184 पदों के लिए राज्य सरकार ने वैकेंसी निकाली है. जिन पदों पर भर्तियां होनी है उसके लिए आवेदक को स्नातक और स्नातकोत्तर पास होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो सभी पदों के लिए 18 साल से लेकर 65 साल तक की उम्र होनी चाहिए. आयुष विभाग ने अपने नोटिफिकेश में कहा है कि आवेदन ऑफलाइन करना है. यानि की सरकार डाक के जरिए आवेदक को अपना आवेदन भेजना है. आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को सही तरीके से भरकर भेजें. फॉर्म भरने के बाद उसकी कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें.

इन पदों पर होनी है भर्तियां

  • आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - आयुर्वेद) 10 पद
  • आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - स्वस्थ वृत्त) 20 पद
  • आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - होम्योपैथी) 02 पद
  • आयुष डॉक्टर (स्नातकोत्तर - यूनानी) 01 पद
  • आयुष डॉक्टर (स्नातक - आयुर्वेद) 120 पद
  • आयुष डॉक्टर (स्नातक - होम्योपैथिक) 23 पद
  • आयुष डॉक्टर (स्नातक - यूनानी) 8 पद

छत्तीसगढ़ आयुष विभाग में भर्ती के लिए कैसे करना है आवेदन

  • सबसे पहले विभाग के वेबसाइट govthealth.cg.gov.in पर जाएं.
  • मेन्यू बार में भर्ती या कैरियर सेक्‍शन का चुनाव करें.
  • छत्तीसगढ़ आयुष विभाग भर्ती विज्ञापन ढूंढे और फॉर्म डाऊनलोड करें.
  • सभी निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें और योग्‍यता के हिसाब से आवेदन करें.
  • सरकारी डाक के जरिए आवेदन में मांगी गयी समस्‍त जानकारी भरकर भेजें.
  • चाही गयी आवश्‍यक दस्‍तावेज, हस्‍ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड/संलग्न करें।
  • निर्देशानुसार आवेदन शुल्‍क का भुगतान करें.
  • आवेदन फॉर्म को भरने के बाद सही से उसे चेक करें. गलती होने पर उसे सुधारें.
  • फाइल चेकिंग के बाद ही फॉर्म को सबमिट करने के लिए जाएं.
  • सबमिट करने से पहले उसकी एक कॉपी अपने पास जरुर रखें.

आवेदन शुल्क या परीक्षा शुल्क ली जाएगी:परीक्षा आयोजित करने के लिए आवेदकों से आवेदन शुल्क भी लिया जाएगा. आवेदन प्रारंभ होने की तारीख 10 - 10 2024 है जबकी आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 5 नवंबर 2024 रखी गई है. आवेदन करने वालों से आग्रह किया गया है कि वो Cg Ayush Department Bharti को पोर्टल पर जाकर आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना को चेक कर लें. आवेदक को govthealth.cg.gov.in जाकर पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

कोरिया और जशपुर में हो रही आंगनबाड़ी में भर्ती, इन पदों के लिए करिए अप्लाई
छत्तीसगढ़ में नौकरी का सुनहरा मौका, 15 अक्टूबर को रोजगार मेला में होगी बंपर भर्ती
छत्तीसगढ़ में बंपर नौकरी, 6000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए डिटेल्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details