रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने राजनांदगांव में तीन विभागों के लिए कुल 238 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. जिन पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं उनमें लोन अधिकारी, कृषि अधिकारी और फील्ड ऑफिसर की जरुरत है. तीनों पदों के लिए अलग अलग योग्यता और डिग्री की जरुरत है. वेतन 9000 हजार से लेकर 25000 हजार मिलेगा.
238 पदों के लिए बंपर वैकेंसी: जिन तीन विभागों में नौकरी के अवसर हैं उसके लिए आवेदक को 12 पास लेकर एमबीए तक की डिग्री मांगी गई है. पद के हिसाब से आवेदक की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए. आवेदक अपनी डिग्री के हिसाब से पहले पद का चयन करें फिर उसके लिए अप्लाई करें. आवेदक चाहें तो एक साथ दो पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को अगर ज्यादा जानकारी चाहिए तो उसके लिए उसे संबंधित वेबसाइट पर जाकर देखना होगा.
इन पदों पर होनी है भर्तियां
- सेल्स रेप्रेजेंटेटिव के लिए कुल 35 पद हैं.
- कृषि अधिकारी के लिए कुल 5 पद हैं.
- लोन अधिकारी के लिए कुल 100 पद खाली हैं.
- असिस्टेंट ब्रांच मैनेजर का 10 पदों पर भर्ती होनी है.
- फील्ड ऑफिसर के पद पर 50 भर्तियां होनी हैं.
- फायनेंस एडवाइजर के कुल 30 पद खाली हैं.
- बिजली विभाग में कुल 2 पद खाली हैं जिन पर भर्ती होनी है.
- फीटर के 2 पद खाली हैं जिनपर आवेदन मंगाए गए हैं.
- मकैनिक के कुल 2 पद खाली हैं. जिसके लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
- मकैनिकल के पोस्ट के लिए 2 भर्तियां होनी हैं.