मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. मसूरी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 13 वार्डों में 62 प्रत्याशी चुनावी मैदान समर में उतरे हैं. मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव में मनीषा खरोला सहित सभासद में दो लोगों ने नाम वापस लिया है. मसूरी नगर पालिका में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.
बीजेपी ने शुरू किया जनसंपर्क: निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों का हाल जान रहे हैं उनकी समस्याएं पूछकर, निदान का वादा भी कर रहे हैं. मसूरी में बीजेपी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने विभिन्न वार्डों के सभासदों के साथ मसूरी टिहरी बस स्टैंड से गांधी चौक तक जनसंपर्क किया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी सभासद और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भारी मतों से जनता के सहयोग से जीतने जा रही है.
उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज से काफी प्रभावित है, उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी आम जन की पार्टी है और मसूरी की जनता अपना मत भारतीय जनता पार्टी को देने जा रही है क्योंकि अगर मसूरी का चौमुखी विकास संभव है तो वह भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही है.
पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और उनकी टीम द्वारा मसूरी में व्यापक भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. जिसको जनता जानती है और इस बार जनता अनुज गुप्ता को सबक सीखाने जा रही है, क्योंकि इस बार मसूरी में धन बल की राजनीति नहीं चलेंगी. जनता को मसूरी का विकास चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने के लिए योजनाएं चाहिए. ऐसे में यह तब संभव है जब भारतीय जनता पार्टी की मसूरी नगर पालिका में पूर्ण बहुमत की बोर्ड स्थापित होगी.- पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल