उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी नगर पालिका चुनाव, अध्यक्ष के लिए पांच कैंडिडेट्स में जंग, बीजेपी ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान - BJP JANSAMPARK IN MUSSOORIE

मसूरी में जनसंपर्क के दौरान बीजेपी नेताओं ने कहा कि यहां का चौतरफा विकास सिर्फ बीजेपी के हाथों में ही है.

BJP JANSAMPARK IN MUSSOORIE
मसूरी में बीजेपी का जनसंपर्क अभियान (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 2:45 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पालिका चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. मसूरी नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पांच कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 13 वार्डों में 62 प्रत्याशी चुनावी मैदान समर में उतरे हैं. मसूरी नगर पालिका परिषद के चुनाव में मनीषा खरोला सहित सभासद में दो लोगों ने नाम वापस लिया है. मसूरी नगर पालिका में मुख्य लड़ाई बीजेपी और कांग्रेस के बीच है.

बीजेपी ने शुरू किया जनसंपर्क: निकाय चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान के जरिए लोगों का हाल जान रहे हैं उनकी समस्याएं पूछकर, निदान का वादा भी कर रहे हैं. मसूरी में बीजेपी की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने विभिन्न वार्डों के सभासदों के साथ मसूरी टिहरी बस स्टैंड से गांधी चौक तक जनसंपर्क किया और लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.

बीजेपी को वोट देने की अपील (SOURCE: ETV BHARAT)

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने कहा कि नगर पालिका के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी सभासद और अध्यक्ष पद की प्रत्याशी भारी मतों से जनता के सहयोग से जीतने जा रही है.

उन्होंने कहा कि मसूरी की जनता केंद्र और राज्य सरकार के कामकाज से काफी प्रभावित है, उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी आम जन की पार्टी है और मसूरी की जनता अपना मत भारतीय जनता पार्टी को देने जा रही है क्योंकि अगर मसूरी का चौमुखी विकास संभव है तो वह भारतीय जनता पार्टी के हाथों में ही है.

पूर्व पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता और उनकी टीम द्वारा मसूरी में व्यापक भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है. जिसको जनता जानती है और इस बार जनता अनुज गुप्ता को सबक सीखाने जा रही है, क्योंकि इस बार मसूरी में धन बल की राजनीति नहीं चलेंगी. जनता को मसूरी का विकास चाहिए. युवाओं को रोजगार चाहिए. महिलाओं को स्वावलंबी बनाए जाने के लिए योजनाएं चाहिए. ऐसे में यह तब संभव है जब भारतीय जनता पार्टी की मसूरी नगर पालिका में पूर्ण बहुमत की बोर्ड स्थापित होगी.- पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल

भाजपा के नेता धर्मपाल पवार ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने धरातल में मसूरी का विकास नही किया सभी विकास कागजो में हुआ है. मसूरी नगर पालिका की भाजपा की अध्यक्ष पद की प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि विपक्ष लगातार उनको बाहरी बता रहा है जबकि उनका उनका परिवार मसूरी में पला पड़ा है उनके बच्चों की शिक्षा मसूरी में हुई है बाहरी नहीं, उन पर भारी पड़ने वाली है और इस बात को प्रमाणित मसूरी की जनता करेगी जब वह अपना आशीर्वाद उनको और उनके सहयोगी सभासदों को देगी और मसूरी नगर पालिका में पूर्ण बहुमत से जीकर आएंगी.

नगर पालिका के चुनाव में जनता अनुज गुप्ता को जवाब देने जा रही है और इस बार के चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी की सीधी टक्कर है जबकि निर्दलीय मैदान में है ही नहीं.-मीरा सकलानी, प्रत्याशी अध्यक्ष पद, बीजेपी

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025- 205 नामांकन खारिज, मैदान में बचे 5399 प्रत्याशी, 47 का चुनाव जीतना तय, जानें कैसे

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025: मेयर और पार्षद की जिस कुर्सी के लिए मची है मारामारी, जानें उसकी सैलरी और सुविधाएं?

ये भी पढ़ें-निकाय चुनावों को लेकर उधम सिंह नगर एसएसपी ने ली अहम बैठक, दिए जरूरी दिशा निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details