उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

12 घंटे बाद गंगोत्री हाईवे पर वाहनों की आवाजाही हुई शुरू, यात्रियों ने ली राहत की सांस - GANGOTRI HIGHWAY open

Uttarkashi Gangotri Highway Open भारी बारिश से गंगोत्री हाईवे विशनपुर के समीप मलबा और बोल्डर गिरने से लगातार बाधित हो रहा है. वहीं बीआरओ द्वारा हाईवे को यातायात के लिए खोल दिया गया है. गंगोत्री राजमार्ग पर पैदल आवाजाही पहले ही शुरू हो गई थी.

Traffic start on Gangotri Highway
गंगोत्री हाईवे पर आवाजाही हुई शुरू (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 24, 2024, 1:03 PM IST

Updated : Jul 24, 2024, 1:21 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर विशनपुर के पास मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो गया था. जिसके बाद बीआरओ ने हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया है. पहले ही हाईवे की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने यातायात को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया था. बीआरओ के अधिकारियों का कहना है कि मलबा अधिक आने के कारण हाईवे खोलने में परेशानी आ रही थी. वहीं हाईवे पर एनडीआरएफ और क्यूआरटी की टीम ने बोल्डरों और मलबे के बीच कांवडियों को रास्ता पार कराया.

गंगोत्री हाईवे बिशनपुर में बोल्डर और मलबा आने के कारण करीब 12 घंटे तक बंद रहा. बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई. इस बीच एनडीआरएफ ने बोल्डर और मलबे के बीच रोप लगाकर करीब 1000 से अधिक कांवड़ियों और यात्रियों को सुरक्षित पैदल आवाजाही कराई. जिले में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद में लगातार बारिश से गंगोत्री राजमार्ग विशनपुर पास वाहनों की आवाजाही के लिए बाधित हो गया था.

काफी मशक्कत के बाद बीआरओ ने हाईवे पर यातायात सुचारू कर दिया है. जिसके बाद मार्ग पर फंसे लोग अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए. गंगोत्री हाईवे पर लगातार मलबा गिर रहा था. राजमार्ग बंद होने से यहां बड़ी संख्या में कांवड़ और तीर्थयात्री फंसे रहे, जो बेसब्री से मार्ग खुलने का इंतजार करते दिखाई दिए. विशनपुर में भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर आने के कारण बीआरओ की मशीनरी को हाईवे को खोलने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर तक जब हाईवे नहीं खुल पाया तो प्रशासन के निर्देश पर एनडीआरएफ ने वहां पर मोर्चा संभाला. वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री हाईवे भी ओजरी डाबरकोट में मलबा आने के कारण सड़क तीन घंटे तक बंद रहा. वहां पर एनएच निर्माण खंड विभाग ने मलबा हटाकर आवाजाही शुरू कराई. हालांकि वहां पर लगातार बोल्डर गिरने का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें-उत्तराखंड के सभी जिलों में रेन का येलो अलर्ट, इन तीन जिलों में रहें सावधान! होगी भारी बारिश

Last Updated : Jul 24, 2024, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details