देहरादून: उत्तराखंड महिला आयोग ने देहरादून से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन में एक महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार मामले का संज्ञान ले लिया है. उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने इस मामले को लेकर रेलवे में महिला सुरक्षा को लेकर हरिद्वार रेलवे पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल से फोन पर बातचीत की. साथ ही उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
महिला की फोटो खींचने और वीडियो बनाने वाले को मिले कड़ी सजा:उत्तराखंड महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि बिना किसी अनुमति के किसी का भी फोटो खींचना या वीडियो बनाना एक अपराध है. ऐसे में चोरी छिपे महिला की फोटो खींचने और वीडियो बनाने वाले युवक को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. साथ ही निर्देश दिए कि इस बात की गंभीरता से जांच भी होनी चाहिए कि वीडियो बनाने वाले युवक का इसके पीछे क्या मकसद था? संबंधित मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को भी भेजने के निर्देश दिए हैं.