देहरादून:उत्तराखंड में अक्टूबर में हल्की बारिश हुई और नवंबर सूखा निकल गया. मौसम विभाग के अनुसार भी फिलहाल बारिश होने के आसार नहीं है. पूरे प्रदेश में सूखी ठंड पड़ रही है. बारिश नहीं होने का असर फसलों पर दिखाई दे रहा है. तापमान की बात करें तो मसूरी और मुक्तेश्वर में न्यूनतम तापमान फ्रीजिंग प्वाइंट से नीचे चला गया है.
मौसम को लेकर अनुमान: हिमालयी राज्य उत्तराखंड में दिसंबर की शुरुआत में भी मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार अभी हफ्ते भर तक राज्य में बारिश के आसार नहीं हैं. ठंड तो कड़ाके की पड़ रही है, लेकिन ये सूखी ठंड है. सूखी ठंड के सर्दी जुकाम और वायरल बुखार के मरीज बढ़ गए हैं.
चमोली के टिम्मरसैंण में जमा झरने का पानी (VIDEO- ETV Bharat) उत्तराखंड में सूखी ठंड: उत्तराखंड के मैदानों में ज्यादातर जगह धुंध है. कोहरे का असर भी देखा जा रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि इस पूरे हफ्ते बारिश होने की संभावना नहीं है. पहाड़ी इलाके बर्फबारी के लिए भी तरसे रह जाएंगे. शुष्क मौसम से किसान भी हैरान परेशान हैं. उधर पहाड़ों पर तापमान माइनस में जाने से झरनों का पानी जम गया है.
ये है राज्य के चार प्रमुख शहरों का तापमान: तापमान की बात करें तो उत्तराखंड के चार प्रमुख शहरों का तापमान मिलता-जुलता है. राजधानी देहरादून का अधिकतम तापमान आज 23° सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम तापमान 10° सेल्सियस रहा. हरिद्वार का तापमान भी देहरादून के ही आसपास अधिकतम 24° सेल्सियस रहेगा. न्यूनतम तापमान 9° सेल्सियस रहा. काशीपुर का तापमान हरिद्वार जैसा ही है. यहां आज अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 9° सेल्सियस रहा. कुमाऊं के प्रवेश द्वारा हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 23° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 10° सेल्सियस रहा.
हिल स्टेशन में पड़ रही कड़ाके की ठंड: राज्य के प्रमुख हिल स्टेशनों के तापमान की बात करें तो पहाड़ों की रानी मसूरी में आज अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा. सरोवर नगरी नैनीताल का आज अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 3° सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर में भी न्यूनतम तापमान माइनस में पहुंच गया है. मुक्तेश्वर का आज अधिकतम तापमान 13° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान -1° सेल्सियस रहा. रानीखेत का आज अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस रहेगा तो न्यूनतम तापमान 1° सेल्सियस रहा.
ये भी पढ़ें: