उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 25 और 26 सितंबर को जमकर बरसेंगे बदरा, रहिए अलर्ट - Uttarakhand weather alert - UTTARAKHAND WEATHER ALERT

uttarakhand weather update, uttarakhand weather, Uttarakhand weather alert उत्तराखंड में बीते कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई. अब मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक 30 सितंबर के बाद मानसून की विदाई हो जाएगी. उससे पहले प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

UTTARAKHAND WEATHER ALERT
उत्तराखंड मौसम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 23, 2024, 5:58 PM IST

Updated : Sep 24, 2024, 12:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में 30 सितंबर के बाद मानसून की विदाई हो सकती है. मानसून की विदाई से पहले उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग ने 25 और 26 सितंबर को उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में बारिश की एक्टिविटी काफी कम चल रही है. उन्होंने बताया बीते 4 से 5 दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में आइसोलेटेड टाइप एक्टिविटी देखने को मिली, हालांकि 23 और 24 सितंबर को भी प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

मौसम शुष्क रहने से तापमान में बढ़ोतरी होने के साथ ही उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 25 और 26 सितंबर को प्रदेश के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों को छोड़कर अन्य जिलों में लाइट टू मॉडरेट रेन एक्टिविटी का अनुमान है. इसके बाद 30 सितंबर तक प्रदेश का मौसम सामान्य रहने के आसार हैं, लेकिन पर्वतीय जिलों के कुछ स्थानों में छिटपुट बारिश देखने को मिल सकती है.

'विदाई' से पहले उत्तराखंड में बरसेंगे बदरा (ETV BHARAT)

मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया आज से मानसून की विदाई वेस्ट राजस्थान से शुरू हो सकती है. राजस्थान से मानसून विदा होने के बाद हिमालयी राज्यों से मानसून की विदाई होने में एक सप्ताह का समय लग जाता है, हालांकि 14 और 15 सितंबर के बाद प्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी में कमी जरूर आई है, किंतु 30 सितंबर के बाद से उत्तराखंड में मानसून की आधिकारिक विदाई हो सकती है.

पढ़ें-मौसम खुलते ही केदार यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, पटरी पर लौटी सभी हेली सेवाएं, गर्भगृह के दर्शन कर रहे श्रद्धालु - Kedarnath Yatra

Last Updated : Sep 24, 2024, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details