59 की उम्र में UGC NET किया क्वालीफाई श्रीनगर: कहते हैं पढ़ाई की लिखाई की कोई उम्र नहीं होती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है टिहरी जिले के जाखणीधार ब्लॉक के नेगियाना कांडिखाल गांव निवासी 59 वर्षीय विजय सेमवाल ने. विजय ने 59 साल की उम्र में नेट क्वालीफाई कर सबको हैरान कर दिया है. विजय की उपलब्धि से उनके गांव के लोग खुश हैं.
59 साल की उम्र में नेट क्वालीफाई किया: नेट का रिजल्ट आने के बाद विजय सेमवाल के घर पर बधाई देने वाले लोगों का हुजूम उमड़ा हुआ है. विजय इस उपलब्धि को अपनी मेहनत का प्रतिफल कहते हैं. विजय ने बताया कि वे सुबह 4 बजे उठकर अपनी पढ़ाई करते थे. ये सिलसिला रात 12 बजे तक चलता था. उन्होंने युवाओं को परिश्रम करने की सलाह दी है और हताश ना होने के लिए कहा है.
नौकरी करते हुए नेट की परीक्षा पास की: गांव के परिवेश में रहकर विजय सेमवाल ने सेल्फ स्टडी कर नेट परीक्षा की तैयारी की. कड़ी मेहनत के बाद इसे पास किया. गढ़वाल मंडल विकास निगम में सेवारत विजय अपने गांव में रहकर लगातार नेट क्वालीफाई करने के प्रयास करते रहे. पांचवें प्रयास में उनको सफलता मिला. जिसके बाद वो पल उनके जीवन में आया जब उन्होंने टूरिज्म एंड मैनेजमेंट में नेट क्वालीफाई किया. विजय अपनी सफलता में सोशल मीडिया और दोस्तों को अहम बताते हैं, जिनका साथ उन्हें मिलता रहा. विजय बताते हैं कि पहाड़ का परिवेश पढ़ाई के लिए बहुत अच्छा है. महंगी कोचिंग करना पैसा और समय की बरबादी है.
विजय की उपलब्धि से पूरा गांव खुश: वहीं दूसरी तरफ विजय सेमवाल की इस उपलब्धि पर पूरा गांव गौरव की अनभूति कर रहा है. हर कोई कहता है कि विजय सेमवाल पहले से ही मेहनत किया करते थे. इसी कारण उन्हें यह सफलता मिली है. वे आज युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं.
क्या है नेट?यूजीसी नेट राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा है. ये परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद दी जा सकती है. यूजीसी नेट की प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन में जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 55 प्रतिशत अंक और अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 50 फीसदी प्राप्तांक जरूरी होते हैं. हर 6 महीने में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी नेट परीक्षा कराता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के तीन वैज्ञानिक विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल, स्टेनफोर्ड विवि ने जारी की लिस्ट