उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड एसटीएफ ने इनामी बदमाशों को किया अरेस्ट, हरिद्वार में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से की थी लूटपाट - Haridwar robbery case

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 12, 2024, 3:47 PM IST

देहरादून: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट मामले में उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक दोनों आरोपियों पर दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित है. आरोपियों के तीन साथी पहले ही जेल जा चुके है, जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे थे, जिसमें से दो आरोपी आज उत्तराखंड एसटीएफ के हत्थे चढ़ गए.

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि इसी साल 15 फरवरी को हरिद्वार जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र में 6 बदमाशों ने हथियारों के बल पर केजीएफएस फाइनेंस कंपनी के वेल्यू मैनेजर राहुल कुमार के साथ लूटपाट की थी. उत्तराखंड एसटीएफ के अनुसार राहुल कुमार किस्तों का पैसा इकट्टा कर मोटरसाइकिल से धनौरी ब्रांच में जमा करने जा रहा था, तभी हजाराग्रन्ट और आसफनगर के बीच अज्ञात बदमाशों ने तंमचा दिखाकर राहुल के बैग में रखे डेढ लाख रुपए लूट लिए. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे.

हरिद्वार पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें से तीन आरोपियों को हरिद्वार पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं तीन आरोपी अंकित, अरूण उर्फ राजा और नकुल फरार चल रहे थे, जिन पर पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था. शुक्रवार को उत्तराखंड एटीएफ ने मुखबिर की सूचना पर अंकित कुमार और अरूण उर्फ राजा को लक्सर से गिरफ्तार किया. अंकित कुमार यूपी के सहारनपुर जिले का रहने वाला है, जबकि अरुण हरिद्वार जिले का ही निवासी है.

पढ़ें---

महिला गौशाला गई तो निकल गई चीख, गाय-भैंसों के साथ बैठा था गुलदार, जानें फिर क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details