देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने देहरादून में स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली का रहने वाला है. आरोपी के पास से पुलिस को करीब 261 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है.
उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एएनटीएफ को बरेली के स्मैक तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एएनटीएफ की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और उसे देहरादून के पटेल कोतवाली क्षेत्र के कार्गी ग्रांट मुस्लिम कॉलोनी मार्ग से गिरफ्तार किया
पैडलरों को सप्लाई करने वाला स्मैक:पुलिस ने बताया कि तस्कर यूपी के बरेली से स्मैक लाया था, जिसे वो देहरादून के अलग-अलग इलाकों में पैडलरों को सप्लाई करने वाला था. पुलिस की गिरफ्त में आए स्मैक तस्कर का नाम तालिब खान है, जो यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किय गया है.