उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, देहरादून में 80 लाख की स्मैक के साथ बरेली का तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में तेजी से फैलते अवैध नशे के धंधे पर उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई.

Etv Bharat
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 14, 2024, 3:41 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने देहरादून में स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी बरेली का रहने वाला है. आरोपी के पास से पुलिस को करीब 261 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है.

उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि एएनटीएफ को बरेली के स्मैक तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एएनटीएफ की टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाया और उसे देहरादून के पटेल कोतवाली क्षेत्र के कार्गी ग्रांट मुस्लिम कॉलोनी मार्ग से गिरफ्तार किया

पैडलरों को सप्लाई करने वाला स्मैक:पुलिस ने बताया कि तस्कर यूपी के बरेली से स्मैक लाया था, जिसे वो देहरादून के अलग-अलग इलाकों में पैडलरों को सप्लाई करने वाला था. पुलिस की गिरफ्त में आए स्मैक तस्कर का नाम तालिब खान है, जो यूपी के बरेली जिले का रहने वाला है. आरोपी के खिलाफ देहरादून की पटेल नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किय गया है.

कई स्मैक तस्करों को चिन्हित किया गया:एसटीएफ एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को काफी समय सूचना मिल रही थी कि बरेली के तस्कर देहरादून में स्मैक की सप्लाई कर रहे है. जिसके बाद टीम ने स्मैक तस्करों को चिन्हित किया. इसी क्रम में बरेली की बड़ा स्मैक तस्कर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के हाथ आया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो बरेली के मजनूपुर गांव का रहने वाला है, जो अपने गांव में स्मैक को खुद तैयार करता है. ये स्मैक वो अपने गांव के गांव मजनुपूर के नाजीम को देने आया था. नाजीम हरिद्वार बाइपास देहरादून में रहता है. पहले भी आरोपी ने अलग माध्यमों से कई बार नाजिम को माल दिया है. इसके अलावा एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को कई अन्य तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली है, जिनके खिलाफ भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details