देहरादून: बंद पड़ी पॉलिसी को दोबारा चालू कराने के नाम पर 24 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने साथियों के साथ निलकर चमोली जिले के जोशीमठ में रहने वाले व्यक्ति को ठगा था.
आरोपी ने खुद को IRDAI, NPCI और बीमा लोकपाल बातकर पीड़ित से संपर्क किया था. इस मामले में पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ज्योर्तिमठ (पुराना नाम जोशीमठ) चमोली में तहरीर दी थी. शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि कुछ वित्तीय कारणों से उन्होंने अपनी पॉलिसी बंद कर दी थी. उसकी पॉलिसी को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को IGMS/IRDA Delhi Head Office का फाइल मैनेजर बताते हुए उन्हें कॉल किया था.
आरोपी ने कॉल पर कहा कि उनके पॉलिसी एजेंट ने उन्हें गुमराह किया है. जांच करने पर पता कि आपकी रकम वापस की जानी है. कुछ औपचारिकताएं है, उन्हें पूरा करने के बाद आपको राशि वापस कर दी जाएगी. पीड़ित भी आरोपी के झांसे में आ गया और औपचारिकताओं के नाम पर उसने आरोपियों के बताएं अलग-अलग बैंक खातों में करीब 24 लाख रुपए जमा करा दिए. हालांकि जब तक पीड़ित को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो काफी देर हो चुकी थी.