उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप; रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ने निशानेबाजी में जीते 2 गोल्ड मेडल - Uttarakhand Shooting Championship

देहरादून में हुई शूटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. बागपत और मेरठ के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. उन्होंने कई मेडल अपने नाम किए.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 12, 2024, 1:52 PM IST

रालोद नेता ने निशानेबाजी में जीते मेडल.
रालोद नेता ने निशानेबाजी में जीते मेडल. (Photo Credit; ETV Bharat)

मेरठ : देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में 5 से 11 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. उत्तराखंड के अलावा इससे संबद्ध विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. मेरठ और बागपत के भी खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा दिखाई. इस चैंपियनशिप में रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने निशानेबाजी में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.

राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने सीनियर कैटेगरी में 50 मीटर रायफल के दो अलग-अलग इवेंट में प्रतिभाग किया था. दोनों में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. टीम इवेंट में एक सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया. भारत के शूटिंग पैरा ओलंपिक के कोच और उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के सचिव सुभाष राणा, सुधीर कुमार तोमर व पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा ने विजेता खिलड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया.

ईटीवी भारत से बातचीत में रालोद खेल प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया कि उनके ये तीनों ही मेडल देश की बेटी ओलंपिक पहलवान विनेश फोगाट को समर्पित हैं. दीपक तोमर ने कहा कि यह मेरी तरफ से उन्हें सम्मान देने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है. प्रतियोगिता में अन्य पदक विजेता खिलाड़ियों में खेलो इंडिया ट्रस्ट के भगत सिंह ने मास्टर सीनियर कैटेगरी में गोल्ड, प्रज्ञा तोमर ने जूनियर में गोल्ड, मयंक चौहान ने रजत पदक प्राप्त किया. आरव, शौर्य बालियान, हर्षित, उमंग ने नेशनल के लिए क्वालीफाई किया.

यह भी पढ़ें :अपहरण के बाद चलती कार में हाथ-पैर बांध इंजीनियरिंग छात्रा से रेप, चीखने पर कार का म्यूजिक किया तेज, सड़क पर फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details