मेरठ : देहरादून के जसपाल राणा शूटिंग एकेडमी में 5 से 11 अगस्त तक उत्तराखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. उत्तराखंड के अलावा इससे संबद्ध विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया. मेरठ और बागपत के भी खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा दिखाई. इस चैंपियनशिप में रालोद खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने निशानेबाजी में दो गोल्ड मेडल जीते हैं.
राष्ट्रीय लोकदल उत्तर प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने सीनियर कैटेगरी में 50 मीटर रायफल के दो अलग-अलग इवेंट में प्रतिभाग किया था. दोनों में उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया. टीम इवेंट में एक सिल्वर मेडल भी प्राप्त किया. भारत के शूटिंग पैरा ओलंपिक के कोच और उत्तराखंड राइफल एसोसिएशन के सचिव सुभाष राणा, सुधीर कुमार तोमर व पूर्व खेल मंत्री उत्तराखंड द्रोणाचार्य अवार्डी नारायण सिंह राणा ने विजेता खिलड़ियों को मेडल पहना कर सम्मानित किया.