उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड SDRF के जवान ने रचा इतिहास, फतह की नार्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी - Uttarakhand SDRF Rajendra Nath - UTTARAKHAND SDRF RAJENDRA NATH

Uttarakhand SDRF Rajendra Nath, North America Denali Peak उत्तराखंड SDRF जवान राजेंद्र नाथ ने इतिहास रच दिया है. राजेंद्र नाथ ने नार्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली पर तिरंगा फहरा दिया है. उनकी इस उपलब्धि से उत्तराखंड SDRF में खुशी का माहौल है.

Etv Bharat
उत्तराखंड SDRF के जवान ने रचा इतिहास (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 28, 2024, 7:46 PM IST

देहरादून:एसडीआरएफ के जवान राजेंद्र सिंह नाथ ने कीर्तिमान रच दिया है. राजेंद्र सिंह नाथ ने नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी माउंट देनाली को फतह कर लिया है.माउंट देनाली के सफलतापूर्वक आरोहण के बाद सेनानायक,एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा ने राजेन्द्र को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा राजेन्द्र नाथ एसएफआरएफ के लिए प्रेरणास्रोत हैं.

बता दें 13 जून को दिल्ली से हवाई यात्रा शुरू करने के बाद राजेन्द्र नाथ फ्रैंकफर्ट (जर्मनी) होते हुए अमेरिका के अलास्का स्टेट में लास्ट रोड हेड टॉकीटना पहुंचे. जहां विश्राम के बाद इन्होंने पैदल यात्रा शुरू की. राजेन्द्र नाथ ने बताया कई दिन पैदल यात्रा के बाद 23 जून को सुबह 11 बजे वे समिट कैम्प से माउंट देनाली को फतह करने के लिए निकले. माइनस 25-30° तापमान के बीच बर्फ़ीली हवाओं और अन्य बाधाओं को पार करते हुए 12 घण्टे लगातार ग्लेशियर पर चढ़ाई करने के बाद रात्रि 11 बजे (भारतीय समयानुसार दिनांक 24 जून, दिन के 12:30 बजे) इन्होंने इस चोटी पर सफलतापूर्वक आरोहण किया.

राजेन्द्र नाथ पहले भी अनेक कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं. उन्होंने पिछले सालो में चंद्रभागा-13 (6264 मीटर), डीकेडी-2 (5670 मीटर), माउंट त्रिशूल (7120 मीटर) माउंट गंगोत्री प्रथम (6672 मीटर), माउंट श्रीकंठ (6133 मीटर), माउंट बलज्यूरी (5922 मीटर), माउंट बंदरपूंछ (5500 मीटर), यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश(5642 मीटर), अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो (5895 मीटर) व दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के अर्जेंटीना में स्थित सबसे ऊंची चोटी माउंट अंकोकागुआ (6961 मीटर) को सफलतापूर्वक फतह कर देश और उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया है.

रिधिम अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक,एसडीआरएफ ने नॉर्थ अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी देनाली को फतह करने पर SDRF के जवान मुख्य आरक्षी राजेंद्र नाथ को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई दी. पर्वतारोहण एक साहसिक गतिविधि है, जिसमें साहस, दृढ़ता और धीरज की हर कदम पर परीक्षा होती है. हिमालय के उच्च तुंगता क्षेत्र में एसडीआरएफ द्वारा किए जाने वाले रेस्क्यू अभियानों में दुनिया की सबसे ऊंची चोटियों के पर्वतारोहण का यह अनुभव काफी मददगार साबित होगा.

पढे़ं-उत्तराखंड SDRF के जवान ने अमेरिका की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा


ABOUT THE AUTHOR

...view details