देहरादून:उत्तराखंड में सड़क हादसे रूकने के नाम नहीं ले रहे है. देहरादून जिले के डोईवाला थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को उत्तराखंड रोडवेज की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस में सवार कई लोग घायल भी हो गए थे. हादसा लच्छीवाला टोल प्लाजा पर हुआ.
जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड रोडवेज की बस देहरादून से मुरादाबाद जा रही थी. बस जैसे ही डोईवाला थाना क्षेत्र में लच्छीवाला टोल प्लाजा पर तभी ड्राइवर का नियंत्रण हो गया और बस बेकाबू होकर लच्छीवाला टोल प्लाजा के पोल से टकरा गई. इस हादसे में बस में सवार चार यात्री घायल हो गए.
रोडवेज की तेज रफ्तार बस हाईवे पर हुई दुर्घटनाग्रस्त (ETV Bharat) मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला ले जाया गया, जहां सभी का उपचार किया गया. वहीं बस में सवार अन्य यात्रियों को दूसरी बस से आगे भेज दिया गया. हादसे के वक्त बस में करीब 27 यात्री सवार थे, जिसमें से चार लोगों को चोटें आई थी.
डोईवाला थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाई ने बताया कि टक्कर लगने से यात्रियों को मामूली चोटे लगी हैं. सभी का अस्पताल में उपचार कराया गया. बताया जा रहा है कि बस की रफ्तार काफी तेज थी. लाइन बदलने के दौरान लेन नंबर आठ पर ड्राइवर अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पोल से टकरा गयी.
पढ़ें---