देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले पुलिस तैयारियों में जुट गई है. जिसके तहत सभी थाना और चौकी की पुलिस सभी बदमाशों की लिस्ट तैयार करने लगी है. दरअसल कुछ कुख्यात अपराधी जेल में लंबे समय से बंद हैं. ऐसे में ये अपराधी किसी भी प्रकार से चुनाव प्रभावित न कर पाएं, इसके लिए इन अपराधियों की टॉप 50 की लिस्ट तैयार की गई है. जिसके लिए अब जेल में इनसे मिलने वालों का सत्यापन भी शुरू होगा.
अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत होगी कार्रवाई:बता दें कि इन बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. जिनकी सूची तैयार कर इन अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी. बीते साल पुलिस ने करीब 490 बदमाशों की लिस्ट तैयार की है, जिनके खिलाफ अब जिला बदर की कार्रवाई शुरू की जा रही है. ये वो बदमाश हैं, जो थाना चौकी क्षेत्र में छोटे बड़े अपराधों में शामिल रहते हैं और इन पर दो से अधिक केस चल रहे हैं.
चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करते हैं अपराधी:मामले में एसएसपी देहरादून का कहना है कि ये अपराधी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिशों में लगे रहते हैं, इसलिए इनको जिला बदर किया जाता है. उन्होंने कहा कि जिस जिले में इनको भेजा जाता है, वहां की पुलिस को भी इनकी जानकारी दी जाती है. जिससे उन पर नजर रखी जा सके.