उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून की नाबालिग लड़की बिहार से बरामद, अपरहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - बिहार से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Accused of raping minor arrested नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है.

dehradun
देहरादून

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 25, 2024, 7:56 PM IST

देहरादूनःनाबालिग को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अपहरण हुई नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.

17 जनवरी को जोगीवाला निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसे उसके द्वारा काफी ढूंढने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली. पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में नाबालिग की गुमशुदगी में आईपीसी की धारा 8/24- 363 में मुकदमा दर्ज किया गया. नाबालिग की बरामदगी के लिए थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के संबंध में जानकारी की गई तो लड़की को गुड्डू साहनी नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना सामने आया.

जोगीवाला चौकी प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस और अन्य माध्यमों से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी गुड्डू निवासी चेलाहटाल थाना बंजरिया मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण, बिहार को पूर्वी चंपारण, बिहार से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिग को बरामद किया गया. पूछताछ में नाबालिग ने आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया जाना बताया है. जिसके आधार पर मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है. आरोपी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया, जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: साल 2023 में साइबर क्राइम की 1184 शिकायतें दर्ज हुई, पुलिस ने 136 आरोपियों को भेजा जेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details