देहरादूनःनाबालिग को भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से अपहरण हुई नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस ने आरोपी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर देहरादून न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
देहरादून की नाबालिग लड़की बिहार से बरामद, अपरहरण और दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार - बिहार से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
Accused of raping minor arrested नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उत्तराखंड पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Jan 25, 2024, 7:56 PM IST
17 जनवरी को जोगीवाला निवासी पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी घर से बिना बताए कहीं चली गई है जिसे उसके द्वारा काफी ढूंढने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली. पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में नाबालिग की गुमशुदगी में आईपीसी की धारा 8/24- 363 में मुकदमा दर्ज किया गया. नाबालिग की बरामदगी के लिए थाना नेहरू कॉलोनी द्वारा टीम गठित की गई. गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के संबंध में जानकारी की गई तो लड़की को गुड्डू साहनी नाम के व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाना सामने आया.
जोगीवाला चौकी प्रभारी सतवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस और अन्य माध्यमों से आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आरोपी गुड्डू निवासी चेलाहटाल थाना बंजरिया मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण, बिहार को पूर्वी चंपारण, बिहार से गिरफ्तार करते हुए उसके पास से नाबालिग को बरामद किया गया. पूछताछ में नाबालिग ने आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया जाना बताया है. जिसके आधार पर मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की बढ़ोतरी की गई है. आरोपी को बिहार से ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया, जिसे आज न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़: साल 2023 में साइबर क्राइम की 1184 शिकायतें दर्ज हुई, पुलिस ने 136 आरोपियों को भेजा जेल