उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेढ़ साल से जिस इनामी आरोपी की तलाश में भटक रही थी पुलिस, वो बेंगलुरु में दूसरी बीवी के साथ ले रहा था मजे - accused arrested from Bengaluru - ACCUSED ARRESTED FROM BENGALURU

उधमसिंह नगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. डेढ़ साल बाद से जिस आरोपी की तालाश में पुलिस इधर-उधर भटक रही थी, तो बेंगलुरु में दूसरी शादी करके बैठा हुआ था, जिसे पुलिस ने 22 जून की रात को गिरफ्तार किया.

uttarakhand
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 9:55 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 10:01 PM IST

रुद्रपुर: दहेद उत्पीड़न के आरोप में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहा 25 हजार का इनामी आरोपी आखिरकार पुलिस के हाथ आ ही गया. उधमसिंह नगर पुलिस ने आरोपी को कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर दहेज के लिए अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने का आरोप है.

उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी का नाम हारून उर्फ बाबू पुत्र दुन्नू है, जो यूपी के रामपुर जिले के थाना कोतवाली नगर के पसियापुरा गांव का रहने वाला है. हारून के खिलाफ सात जनवरी 2023 को उधमसिंह नगर जिले के गदरपुर थाने में धारा 498 ए/504/506 व 3/4 दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज हुआ था.

पुलिस का कहना है कि तभी से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने कई बार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन वो हर बार बचकर निकल जाता था. बीते करीब डेढ़ साल से पुलिस आरोपी के पीछे लगी हुई थी, लेकिन आरोपी का कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया था.

हाल ही में एसएसपी के निर्देश पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने सर्विलांस की मदद से आरोपी को ट्रेस किया. इस दौरान आरोपी की लोकेशन बेंगलुरु में पाई गई, जिसके बाद पुलिस टीम ने 22 जून की रात आरोपी तो बेंगलुरु के चिक्कातिरूपति रोड सेंचुरी पार्किंग पुलिस स्टेशन अनुगोंडानहल्ली से गिरफ्तार किया. आरोपी दूसरी शादी कर वहा पर रह रहा था.

पढ़ें---

Last Updated : Jun 24, 2024, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details