देहरादूनःउत्तराखंड भाजपा ने निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें बचे हुए नगर पालिका और नगर पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. इसमें तीन नगर पालिका प्रत्याशी और दो नगर पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है.
भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें चमोली जिले की जोशीमठ नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी के तहत सुषमा डिमरी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला सीट), देहरादून जिले की विकासनगर नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु पूजा चौहान गर्ग (आरक्षण के तहत अनुसूचित जनजाति सीट) और पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट नगर पालिका सीट पर अध्यक्ष पद हेतु लोकेश सिंह भड़ ( आरक्षण के तहत अनारक्षित सीट) को प्रत्याशी घोषित किया है.
वहीं हरिद्वार जिले की पाडली गुर्जर नगर पंचायत सीट पर चांदनी (आरक्षण के तहत ओबीसी महिला) और रामपुर नगर पंचायत सीट अध्यक्ष पद पर परवेज आलम (आरक्षण के तहत ओबीसी) को प्रत्याशी घोषित किया है.