ETV Bharat / state

हरिद्वार में ठेके पर शराब में मिलावट का भंडाफोड़, देहरादून की आबकारी टीम ने मारा छापा - EXCISE DEPARTMENT RAID

हरिद्वार में ठेके पर ही शराब में मिलावट की जा रही थी, लेकिन जिले के अधिकारियों को इसकी खबर तक भी नहीं थी.

EXCISE DEPARTMENT RAID
ठेके पर शराब में मिलावट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 30, 2024, 10:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2024, 1:17 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. जिसका पर्दाफाश खुद आबकारी विभाग की टीम ने किया. मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके का है. बड़ी बात ये है कि ये कार्रवाई देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने की है और हरिद्वार आबकारी विभाग टीम को इस कार्रवाई की भनक तक भी नहीं लगी.

जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त को देसी शराब के ठेके पर शराब में मिलावट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आबकारी आयुक्त के निर्देश पर देहरादून जिले के आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में भेजा गया. देहरादून की टीम ने शाहपुर इलाके में देसी शराब के ठेके पर अचानक से छापा मारा.

हरिद्वार के ठेके पर शराब में मिलावट का भंडाफोड़ (Video courtesy- Excise Department)

छापे के दौरान सामने आया है कि टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी. इसके स्थान पर उसमें पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक से सील कर दिया जाता था. मौके से टैट्रा पैक से निकाली गई शराब के पव्वे, शराब निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही सीरिंज व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है.

यह भी संदेह व्यक्त किया कि टैट्रा पैक में किसी जहरीले कैमिकल का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे जनता की जान पर बड़ा खतरा हो सकता है. प्रारंभिक अभिलेखों के अनुसार दुकान की अनुज्ञापी कनिका कर्णवाल है. दुकान के संचालन व अवैध तरीके से कार्य करने के पीछे वास्तविक रूप से जोगिंदर लंगड़ा नामक व्यक्ति सक्रिय रूप से संलिप्त होने की बात सामने आई है.

आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल के निर्देश पर देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र 3 ऋषिकेश) ने विशेष रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई. दल में दर्शन सिंह, आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 1 देहरादून) व मानवेन्द्र सिंह पंवार, आबकारी निरीक्षक (मुख्यालय) भी सम्मिलित रहे.

पढ़ें--

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में देसी शराब के ठेके पर मिलावटी शराब बेची जा रही थी. जिसका पर्दाफाश खुद आबकारी विभाग की टीम ने किया. मामला पथरी थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके का है. बड़ी बात ये है कि ये कार्रवाई देहरादून से आई आबकारी विभाग की टीम ने की है और हरिद्वार आबकारी विभाग टीम को इस कार्रवाई की भनक तक भी नहीं लगी.

जानकारी के मुताबिक आबकारी आयुक्त को देसी शराब के ठेके पर शराब में मिलावट की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आबकारी आयुक्त के निर्देश पर देहरादून जिले के आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में भेजा गया. देहरादून की टीम ने शाहपुर इलाके में देसी शराब के ठेके पर अचानक से छापा मारा.

हरिद्वार के ठेके पर शराब में मिलावट का भंडाफोड़ (Video courtesy- Excise Department)

छापे के दौरान सामने आया है कि टैट्रा पैक से सीरिंज की मदद से शराब निकाली जा रही थी. इसके स्थान पर उसमें पानी या अन्य लिक्विड मिलाकर उसे फेविक्विक से सील कर दिया जाता था. मौके से टैट्रा पैक से निकाली गई शराब के पव्वे, शराब निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही सीरिंज व अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद हुई है.

यह भी संदेह व्यक्त किया कि टैट्रा पैक में किसी जहरीले कैमिकल का उपयोग भी किया जा सकता है, जिससे जनता की जान पर बड़ा खतरा हो सकता है. प्रारंभिक अभिलेखों के अनुसार दुकान की अनुज्ञापी कनिका कर्णवाल है. दुकान के संचालन व अवैध तरीके से कार्य करने के पीछे वास्तविक रूप से जोगिंदर लंगड़ा नामक व्यक्ति सक्रिय रूप से संलिप्त होने की बात सामने आई है.

आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल के निर्देश पर देहरादून के जिला आबकारी अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में प्रेरणा बिष्ट, आबकारी निरीक्षक (क्षेत्र 3 ऋषिकेश) ने विशेष रूप से उल्लेखनीय भूमिका निभाई. दल में दर्शन सिंह, आबकारी निरीक्षक (सेक्टर 1 देहरादून) व मानवेन्द्र सिंह पंवार, आबकारी निरीक्षक (मुख्यालय) भी सम्मिलित रहे.

पढ़ें--

Last Updated : Dec 31, 2024, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.