ऋषिकेश: टिहरी पुलिस और साइबर सेल ने एक शातिर साइबर क्रिमिनल को राजस्थान से गिरफ्तार किया है. साइबर अपराधी ने टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर के रहने वाले गोपाल सिंह भंडारी से इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.50 लाख रुपए की ठगी की है. आरोपी के अन्य साथियों की भी जानकारी मिली है. जिनकी तलाश के लिए पुलिस ने दबिश देनी शुरू कर दी है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने बताया कि शातिर साइबर अपराधी की पहचान नवीन गंगवानी के रूप में हुई है. आरोपी को राजस्थान के श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ऑनलाइन ठगी जाने वाली रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर सेव कर लेते हैं. जिससे की पुलिस बैंक खाते फ्रीज कर रिकवरी ना कर सके. आरोपी को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है.
चरस तस्कर गिरफ्तार: वहीं नरेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर नशे के तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 किलो 200 ग्राम चरस और चरस बेचकर कमाए 90 हजार रुपए नकद बरामद किए हैं. पुलिस ने तस्करी में इस्तेमाल एक कार को भी कब्जे में लेकर सीज किया है.
नए साल पर चरस परोसने की थी तैयारी: मामले का खुलासा मुनि की रेती थाने में पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने किया. उन्होंने बताया कि चुनाव की दृष्टि से पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में सोमवार को नरेंद्र नगर के निकट थाना प्रभारी गोपाल दत्त भट्ट, एसओजी प्रभारी प्रदीप चौहान और ओमकांत भूषण की टीम ने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार को तलाशी के लिए रोका. तलाशी लेने पर कार से चरस बरामद हुई. चरस तस्करी करने के आरोप में पुलिस ने सुंदर, देवेंद्र और मोतीलाल नाम के तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपी हरिद्वार जिले के रहने वाले हैं. एसएसपी ने बताया कि चरस नए वर्ष की पार्टी में परोसने की तैयारी थी.
ये भी पढ़ेंः ठेके पर चल रहा शराब में मिलावट का खेल, आबकारी विभाग ने मारा छापा तो खुली पोल