देहरादून: महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के लिए भर्ती निकली है. उत्तराखंड महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग ने 30 दिसंबर को भर्ती संबंधित विज्ञप्ति जारी जारी दी है. जारी विज्ञप्ति के अनुसार,आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 की सुबह 10 बजे से शुरू हो रही है. साथ ही ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे रखी गई है.
इसके साथ ही आंगनबाड़ी और सहायिका पदों के लिए शैक्षिक योग्यता 12वीं पास रखी गई है. आंगनबाड़ी और सहायिका पदों पर भर्ती के लिए जारी किए गए नियम के तहत सिर्फ महिलाएं ही आवेदन कर सकती है. ये रिक्तियां सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं और इसके लिए गांव का स्थाई या मूल निवासी होना अनिवार्य.
आरक्षणवार पदों की विस्तृत सूचना संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों पर चस्पा की गयी है. आवेदनकर्ता सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं. आवेदन संबंधित जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है. ऐसे में इन पदों के लिए इच्छुक महिलाएं वेबसाइट www.wecd.uk.gov.in या फिर www.wecduk.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती है.
वहीं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रो का उच्चीकरण किया गया था, जिसके बाद वहा नए पद बन गये थे. इन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव करना जरूरी था. मंत्री ने कहा कि हाल ही में हुए कैबिनेट बैठक में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया था, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया था. इसके बाद विभाग ने भर्ती लिए 18 दिसम्बर और 23 दिसम्बर को शासनादेश जारी कर दिए थे. ऐसे में इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए गये हैं.
पढ़ें---