उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आय से अधिक संपत्ति मामले पर मंत्री गणेश जोशी का अटपटा बयान, बेटी का उदाहरण देकर बोले- बड़ा फायदा होने वाला है - Minister Ganesh Joshi statement

Minister Ganesh Joshi statement on disproportionate assets case उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर विपक्ष हमलावर है. लेकिन गणेश जोशी ने जो बयान दिया है, वो विपक्ष को भी सोचने पर मजबूर कर देगा. गणेश जोशी ने 2016 के शक्तिमान घोड़ा प्रकरण का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्हें इस विवाद से बड़ा फायदा होने वाला है. जानिए क्या है गणेश जोशी की पूरी थ्योरी.

Minister Ganesh Joshi
गणेश जोशी का बयान (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 12:36 PM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:51 PM IST

मंत्री गणेश जोशी का अटपटा बयान (Video- ETV Bharat)

देहरादून: आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बयान पहली बार सामने आया है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इसका पूरा विवरण उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दे दिया है और इससे उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है. गणेश जोशी ने कई उदाहरण देते हुए अपने बयान को सही साबित करने की कोशिश की.

आय से अधिक संपत्ति मामले पर गणेश जोशी का अटपटा बयान: आय से अधिक संपत्ति मामले में गणेश जोशी से जब सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो आरोप मुझ पर लगते हैं, उससे मुझे बड़ा फायदा होता है. 2016 में तत्कालीन हरीश रावत सरकार में मुझे शक्तिमान घोड़ा प्रकरण में फंसाया गया. इसका फायदा यह हुआ कि मेरी बेटी राष्ट्रीय नेता बन गई. जिसमें मैं हरीश रावत का बड़ा योगदान मानता हूं. उस समय मेरी बेटी यानी नेहा जोशी अगर सड़कों पर नहीं उतरती, तो उसको आज कोई नहीं पहचानता.

गणेश जोशी ने दिए अजीब उदाहरण: कोविड के समय जब मैं राशन बांट रहा था, उस दौरान विपक्ष के नेता यह आरोप लगा रहे थे कि ऑक्सीमीटर कहीं नहीं मिल रहे हैं. आप कहां से बांट रहे हैं? गणेश जोशी आगे कहते हैं कि मैंने विपक्ष के नेताओं को कहा कि मैं चोरी करके ला रहा हूं. जिसका फायदा मुझे यह हुआ कि 2022 के विधानसभा चुनाव में मैंने पिछले चुनाव से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की.

आय से अधिक संपत्ति मामले से फायदा होने का दावा किया: गणेश जोशी ने कहा कि अब जो मुझ पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप लग रहा है, उसमें मेरे दामाद और बेटी की संपत्ति को जोड़ा गया गया. जबकि वो मुझसे अलग रहते हैं. मेरे दामाद की अच्छी खासी सैलरी है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यदि मुझ पर आरोप लगाते तो ठीक-ठाक लगाते. गणेश जोशी आगे कहा कि इसका विवरण उन्होंने मुख्यमंत्री को दे दिया है, जिसका उन्हें बड़ा फायदा होने वाला है.

क्या है आय से अधिक संपत्ति का मामला?कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 2022 के विधानसभा चुनाव में जो हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक उनकी आय से अधिक संपत्ति है. इसका खुलासा आरटीआई एक्टिविस्ट, सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता विकेश नेगी ने किया. इसके बाद इस पूरे मामले में मंत्री गणेश जोशी घिरते नजर आए. मामले में सोशल मीडिया पर प्रदेश वासियों की भी कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं. कई यूजरों ने लिखा कि मंत्रियों की आय में दिन दूनी और रात चौगुनी हो रही है. जबकि प्रदेश में बेरोजगारी दर बढ़ते जा रही है. इसी तरह सैकड़ों प्रतिक्रियाएं सोशल मीडिया पर देखने को मिलीं, जिससे सरकार और संगठन की भी खूब किरकिरी हुई.

कई मामलों में विवाद में आ चुके हैं मंत्री गणेश जोशी:यह पहली बार नहीं है जब गणेश जोशी पर कोई आरोप लगा हो. इससे पहले भी कथित उद्यान घोटाले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'सैन्य धाम' के निर्माण में कथित भ्रष्टाचार या फिर किसान सम्मान निधि की बंदर बांट में भी मंत्री गणेश जोशी विवादों में रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि इतने विवादों के बाद अब मंत्री गणेश जोशी को कौन सा बड़ा फायदा होने वाला है?
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details