ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर दंपति से लाखों की ठगी, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - JOB FRAUD IN DEHRADUN

पुलिस ने नौकरी दिलाने के नाम धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Dehradun Job Fraud
नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

देहरादून: नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक दंपति से 13 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शिमला बायपास रोड निवासी किरन ने शिकायत दर्ज कराई की उनके पिता जनार्दन भट्ट मोहाली में एक मंदिर में पूजा पाठ करते है.उनकी मुलाकात मंदिर में फकीर चंद्र नाम के व्यक्ति से हुई थी. व्यक्ति ने कहा था कि उनका पोता कनाडा में रहता है और उसकी अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में नौकरी लगने जा रही है. लेकिन पोता नौकरी करने से मना कर रहा है और अब पोते के दोस्त सरप्रीत को वह नौकरी पर लगाने जा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि उसका भाई पंकज भट्ट और भाभी पढ़े लिखे हैं. पीड़ित का आरोप है कि फकीर चंद्र ने दोनों की नौकरी लगाने की बात कही. पंकज भट्ट ने नौकरी के संबंध में फकीर चंद्र के बेटे नरेंद्र चड्ढा और उसकी पत्नी ज्योति से मुलाकात की.

आरोपियों ने नौकरी लगने के नाम पर पंकज भट्ट से रुपए की डिमांड की और कहा कि नौकरी लगने के बाद उसका ट्रांसफर उत्तराखंड में हो जाएगा. आरोपियों ने कहा कि उत्तराखंड से स्टांप लाना है जिसके लिए एक लाख मांगे गए. पीड़ित दंपति का आरोप है कि उसके बाद वो नरेंद्र चड्ढा के ऑफिस पहुंचे और जहां आरोपी ने कहा कि रुपए की व्यवस्था करो, जल्दी कॉल लेटर पहुंच जाएगा. पंकज भट्ट ने बैंक से लोन लेकर 27 जुलाई को 6 लाख रुपए, 11 जुलाई को तीन लाख 50 हजार रुपए और 17 जुलाई को 3 लाख रुपए नरेंद्र चड्ढा और उसकी पत्नी ज्योति को कैश दिए, जबकि पूर्व में एक लाख रुपए स्टांप के नाम पर लिए गए.

कुछ दिन बाद आरोपियों ने एक रजिस्टर्ड डाक भेजी, जिसमें पंकज की पत्नी के आधार कार्ड की कॉपी थी और कॉल लेटर नहीं था. उसके बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया तो वह लगातार टालमटोल करते रहे और जान से मारने की धमकी देने लगे. नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नरेन्द्र चड्ढा, ज्योति, फकीर चंद्र और सरप्रीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-देहरादून में RPF में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, IMA के दैनिक कर्मी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

देहरादून: नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक दंपति से 13 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत के आधार पर नगर कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शिमला बायपास रोड निवासी किरन ने शिकायत दर्ज कराई की उनके पिता जनार्दन भट्ट मोहाली में एक मंदिर में पूजा पाठ करते है.उनकी मुलाकात मंदिर में फकीर चंद्र नाम के व्यक्ति से हुई थी. व्यक्ति ने कहा था कि उनका पोता कनाडा में रहता है और उसकी अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में नौकरी लगने जा रही है. लेकिन पोता नौकरी करने से मना कर रहा है और अब पोते के दोस्त सरप्रीत को वह नौकरी पर लगाने जा रहे हैं. पीड़ित ने बताया कि उसका भाई पंकज भट्ट और भाभी पढ़े लिखे हैं. पीड़ित का आरोप है कि फकीर चंद्र ने दोनों की नौकरी लगाने की बात कही. पंकज भट्ट ने नौकरी के संबंध में फकीर चंद्र के बेटे नरेंद्र चड्ढा और उसकी पत्नी ज्योति से मुलाकात की.

आरोपियों ने नौकरी लगने के नाम पर पंकज भट्ट से रुपए की डिमांड की और कहा कि नौकरी लगने के बाद उसका ट्रांसफर उत्तराखंड में हो जाएगा. आरोपियों ने कहा कि उत्तराखंड से स्टांप लाना है जिसके लिए एक लाख मांगे गए. पीड़ित दंपति का आरोप है कि उसके बाद वो नरेंद्र चड्ढा के ऑफिस पहुंचे और जहां आरोपी ने कहा कि रुपए की व्यवस्था करो, जल्दी कॉल लेटर पहुंच जाएगा. पंकज भट्ट ने बैंक से लोन लेकर 27 जुलाई को 6 लाख रुपए, 11 जुलाई को तीन लाख 50 हजार रुपए और 17 जुलाई को 3 लाख रुपए नरेंद्र चड्ढा और उसकी पत्नी ज्योति को कैश दिए, जबकि पूर्व में एक लाख रुपए स्टांप के नाम पर लिए गए.

कुछ दिन बाद आरोपियों ने एक रजिस्टर्ड डाक भेजी, जिसमें पंकज की पत्नी के आधार कार्ड की कॉपी थी और कॉल लेटर नहीं था. उसके बाद जब पीड़ित ने आरोपियों से संपर्क किया तो वह लगातार टालमटोल करते रहे और जान से मारने की धमकी देने लगे. नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी नरेन्द्र चड्ढा, ज्योति, फकीर चंद्र और सरप्रीत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पढ़ें-देहरादून में RPF में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी, IMA के दैनिक कर्मी समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.