उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में चमकेगी बिजली होगी भारी बारिश, रेड अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल-आंगनबाड़ी बंद - Uttarakhand weather news - UTTARAKHAND WEATHER NEWS

Meteorological department issues red alert in Uttarakhand उत्तराखंड में मानसून की बारिश से आज भी बचकर रहें. मौसम विज्ञान केद्र ने आज भी उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. बाकी जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. इस खबर में जानिए कहां रेड और कहां ऑरेंज अलर्ट है. Badrinath temperature, Kedarnath snowfall, Nainital weather

Uttarakhand weather forecast
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 13, 2024, 10:26 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बदरीनाथ और केदारनाथ की चोटियां जहां बर्फ से सफेद हो गई हैं, वहीं भारी बारिश का दौर भी जारी है. आज भी बादल उत्तराखंड को जमकर भिगोएंगे. मौसम विभाग ने राज्य में कुछ जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. यानी सभी जिलों में कम या ज्यादा बारिश होगी.

इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश: मौसम विज्ञान केंद्र ने जिन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है उनमें देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले शामिल हैं. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देहरादून में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश होगी. कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होगी. कहीं-कहीं भारी गर्जना के साथ बिजली चमकेगी और वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर आएंगे. यही स्थिति रेड अलर्ट वाले बाकी 6 जिलों में भी रहेगी.

इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होगी:एक ओर जहां उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी से अत्यंत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी है, वहीं बाकी छह जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले शामिल हैं.

भारी से अत्यंत भारी और भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी के बीच मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन और चट्टान गिरने से सड़क और राजमार्ग बाधित होने की आशंका भी जताई है. विभाग के अनुसार भारी बारिश के कारण सामुदायिक सेवाओं बिजली और पानी की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. कई जगहों पर लैंडस्लाइड से मार्ग बंद होने के कारण परिवहन सुविधा भी बाधित रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों को चेतावनी दी है कि जिन इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है वहां विशेष सावधान रहें.

इन जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी की छुट्टी: बारिश के रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए कई जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी में छुट्टी कर दी गई है. जिन जिलों में स्कूल बंद रहेंगे उनमें उत्तरकाशी, नैनीताल, देहरादून, चमोली और उधमसिंह नगर जिले शामिल हैं.

चारधाम का तापमान:आज बदरीनाथ का अधिकतम तापमान 11° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8° सेल्सियस है. केदारनाथ का अधिकतम तापमान 12° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9°सेल्सियस है. यानी बदरीनाथ धाम में केदारनाथ से ज्यादा ठंड है. गंगोत्री का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. यमुनोत्री का अधिकतम तापमान 8° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5° सेल्सियस है. यानि चारों धामों में सबसे ज्यादा ठंडा यमुनोत्री धाम में है.

उत्तराखंड के पर्यटक स्थलों का तापमान: नैनीताल का अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15° सेल्सियस है. मसूरी का अधिकतम तापमान 16° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. रानीखेत का अधिकतम तापमान 17° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13° सेल्सियस है. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12° सेल्सियस है. कौसानी का अधिकतम तापमान 19° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है. उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण का अधिकतम तापमान 19° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16° सेल्सियस है.

उत्तराखंड के शहरों का तापमान: देहरादून का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस है. हरिद्वार का अधिकतम तापमान 26° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस है. रुद्रपुर का अधिकतम तापमान 25° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23° सेल्सियस है. हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 24° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22° सेल्सियस है.
ये भी पढ़ें: भारत-चीन सीमा पर हुई बर्फबारी, बर्फ की चादर में लिपटे पहाड़, खूबसूरत हुआ नजारा

ABOUT THE AUTHOR

...view details