उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से मिलीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष, स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से पहले जताई ये इच्छा

Mahila Congress President Jyoti Rautela met Mallikarjun Khargeउत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर दावेदारी के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों में नेताओं में हड़ लगी हुई है. नेता हर वो प्रयास कर रहे हैं, जिससे उन्हें टिकट मिल सके. उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने भी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से दिल्ली जाकर मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि ज्योति रौतेला पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं. ये मुलाकात कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक से ठीक पहले हुई है.

Mahila Congress President
फोटो- ईटीवी भारत

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 1, 2024, 1:37 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को कांग्रेस पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दिल्ली में होने जा रही है. कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पूरी करने में जुट गया है. माना जा रहा है कि शनिवार को होने जा रही कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम फाइनल हो सकते हैं.

खड़के से मिलीं ज्योति रौतेला: हालांकि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कब होगी, यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन नाम फाइनल होने से पहले उत्तराखंड महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने बीते रोज दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि ज्योति रौतेला ने पौड़ी लोकसभा सीट से अपनी दावेदारी जताई है. हालांकि ज्योति रौतेला ने मुलाकात को लेकर जो ट्वीट किया है उसमें उन्होंने इसे शिष्टाचार भेंट बताया है.

खड़गे से मिलीं उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष

पौड़ी सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति: ज्योति रौतेला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा चुनाव में 33% आरक्षण दिए जाने की पक्षधर रही है. इसलिए उन्होंने भी पौड़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के समक्ष अपनी इच्छा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती को लेकर महिला कांग्रेस लगातार प्रदेश भर में नारी न्याय सम्मेलन आयोजित कर रही है. सम्मेलनों के माध्यम से महिला कांग्रेस गांव-गांव जाकर महिलाओं से मिल रही है. उनके अधिकारों की बात करने के साथ ही उनकी समस्याओं को पूछा जा रहा है.

पौड़ी सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति रौतेला

कांग्रेस कर चुकी इंटर्नल सर्वे: ज्योति रौतेला का कहना है कि लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के चयन को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से इंटरनल सर्वे किया जा रहा है. जैसे ही सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, उसके बाद उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव लड़ेंगी उत्तराखंड कांग्रेस की तीन महिला नेत्रियां! स्क्रीनिंग कमेटी के सामने रखा पक्ष, ये रहे नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details