देहरादून: आर्मी डे (सैन्य दिवस) के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारतीय सेना के जवानों को बधाई दी. इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देश की आन, बान और शान के लिए सदैव समर्पित भारतीय सेना के वीर जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं दी. आपकी वीरता समर्पण और निष्ठा हमें सदैव प्रेरित करती है. आपका जीवन देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है. आप सभी के अद्वितीय साहस और संघर्ष को नमन.
भारतीय सैन्य दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सैनिक हमारा गौरव हैं. हम उनके कल्याणा के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं. उनकी सरकार ने राज्य में शहीदों की वीरांगनाओं और माताओं को परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है.
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) January 15, 2025
जानिए 15 जनवरी को ही क्यों मनाते है आर्मी डे: हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. ये भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को सम्मानित करने का दिन है. आज आपको बताते हैं कि आखिर 15 जनवरी को ही क्यों आर्मी डे मनाया जाता है.
हमारी सरकार द्वारा राज्य के शहीदों की वीरांगनाओं एवं माताओं को परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान किए जाने का निर्णय लिया गया है।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 15, 2025
हमारे सैनिक हमारा गौरव हैं और हम उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं। pic.twitter.com/KxDSyrMyY6
दरअसल, भारत को आजादी तो 15 अगस्त 1947 को ही मिल गई थी, लेकिन 15 जनवरी 1949 को जनरल के.एम करियप्पा ने भारत के पहले सेनाध्यक्ष के रूप में अपना पद ग्रहण किया था. भारत और भारतीय सेना के लिए यह एक ऐतिहासिक पल था. इसीलिए हर साल 15 जनवरी को भारतीय सैन्य दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सैनिकों के योगदान को याद किया जाता है.
देश की आन, बान और शान के लिए सदैव समर्पित भारतीय सेना के वीर जवानों को थल सेना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) January 15, 2025
आपकी वीरता, समर्पण और निष्ठा हमें सदैव प्रेरित करती है। आपका जीवन देशभक्ति और निस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। आप सभी के अद्वितीय साहस और संघर्ष को नमन!#IndianArmyDay pic.twitter.com/8ObMYwHaJ4
बता दें कि भारतीय सैन्य दिवस के दिन हर साल 15 जनवरी को दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में भव्य परेड का आयोजन किया जाता है. इस दौरान भारतीय सेना के आधुनिक हथियारों और उपकरणों को प्रदर्शित किया जाता है.
पढ़ें---