ETV Bharat / state

उत्तराखंड निकाय चुनाव: 11 नगर निगमों के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, सीएम ने कांग्रेस पर साधा निशाना - BJP MANIFESTO IN CIVIC ELECTION

उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने बुधवार को पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा.

bjp
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र (PHOTO- @pushkardhami)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 12:45 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. उससे पहले तमाम राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इसी बीच बुधवार 15 जनवरी को बीजेपी ने प्रदेश के 11 नगर निगमों के लिए अपना अलग-अलग संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया है.

बुधवार 15 जनवरी को उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और बीजेपी की कोर टीम ने प्रदेश के निकाय चुनाव को लेकर के अपने संकल्प पत्र के साथ-साथ उपलब्धि पत्र भी जारी किया. बीजेपी ने प्रदेश के 11 बड़े नगर निगम को लेकर के 11 अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किए.

बीजेपी ने देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़ और श्रीनगर, 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग घोषणाएं अपने संकल्प पत्र में जारी की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार की उपबल्धियों भी गिनाई और विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास की विरोधी रही है, फिर चाहे बात यूसीसी की हो या फिर राम मंदिर की हमेशा ही कांग्रेस ने बीजेपी के शासन पर सवाल उठाए हैं. जबकि बीजेपी सरकार हमेशा से विकास की बात करती आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निगमों की सरकार निकायों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होती है, जिसकी चुनौतियों को देखते हुए सभी 11 नगर निगमन के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है और जीतने के बाद सभी निगमन में संकल्प लेकर काम किया जाएगा.

पढ़ें---

देहरादून: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को वोटिंग होनी है. उससे पहले तमाम राजनीतिक दल और उनके प्रत्याशी जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए है. इसी बीच बुधवार 15 जनवरी को बीजेपी ने प्रदेश के 11 नगर निगमों के लिए अपना अलग-अलग संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) जारी किया है.

बुधवार 15 जनवरी को उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और बीजेपी की कोर टीम ने प्रदेश के निकाय चुनाव को लेकर के अपने संकल्प पत्र के साथ-साथ उपलब्धि पत्र भी जारी किया. बीजेपी ने प्रदेश के 11 बड़े नगर निगम को लेकर के 11 अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किए.

बीजेपी ने देहरादून, हल्द्वानी, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, रुड़की, ऋषिकेश, कोटद्वार, पिथौरागढ़ और श्रीनगर, 11 नगर निगमों के लिए अलग-अलग घोषणाएं अपने संकल्प पत्र में जारी की है. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार की उपबल्धियों भी गिनाई और विपक्षी दल कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से विकास की विरोधी रही है, फिर चाहे बात यूसीसी की हो या फिर राम मंदिर की हमेशा ही कांग्रेस ने बीजेपी के शासन पर सवाल उठाए हैं. जबकि बीजेपी सरकार हमेशा से विकास की बात करती आई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि निगमों की सरकार निकायों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण होती है, जिसकी चुनौतियों को देखते हुए सभी 11 नगर निगमन के लिए अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किया गया है और जीतने के बाद सभी निगमन में संकल्प लेकर काम किया जाएगा.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.