रुद्रप्रयाग: तहसील मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत किमाणा निवासी, 11 गढ़वाल राइफल्स से अंतरराष्ट्रीय शांति सेना में शामिल और अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा में तैनात 39 वर्षीय संजय सिंह पुष्वाण का निधन हो गया है. बुधवार को हृदयगति रुकने के कारण संजय सिंह पुष्वाण का निधन हुआ है. सेना के अधिकारियों ने घटनाक्रम की सूचना दूरभाष के जरिये परिजनों को दी है. सूचना मिलने पर क्षेत्र में मातम छा गया है.
जवान के निधन की खबर मिलने के बाद से ही परिजनों व गांव में कोहराम मचा हुआ है. संजय सिंह पुष्वाण के पार्थिव शरीर के शनिवार तक किमाणा गांव पहुंचाने की बात कही जा रही है. 39 वर्षीय संजय सिंह पुष्वाण अपने पीछे पिता, पत्नी, एक पुत्री व एक पुत्र छोड़ गये हैं.
प्रधान संदीप पुष्वाण ने बताया तीन माह पूर्व संजय सिंह पुष्वाण 11 गढ़वाल राइफल्स से अंतरराष्ट्रीय शांति सेना में शामिल हुए थे. वो अफ्रीका महाद्वीप के युगांडा में तैनात थे. बुधवार देर शाम सैन्य अधिकारियों ने परिजनों को दूरभाष से संजय सिंह पुष्वाण के हृदयगति रूकने से मृत्यु होने की सूचना दी. उन्होंने बताया सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्होंने बताया वर्तमान समय में संजय सिंह पुष्वाण 11 गढ़वाल राइफल्स में हवलदार के पद पर तैनात थे. तीन माह पूर्व युगांडा गये थे. उन्होंने बताया सैन्य अधिकारियों के संजय सिंह पुष्वाण की मृत्यु की सूचना परिजनों को दी. उन्होंने बताया संजय सिंह पुष्वाण के पार्थिव शरीर को शीघ्र घर लाने के लिए सैन्य अधिकारियों से वार्ता की जा रही है.
पढे़ं-उत्तराखंड में सैन्य सम्मान के साथ हुआ पांचों शहीदों का अंतिम संस्कार, कठुआ आतंकी हमले में गंवाई थी जान