उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उच्च शिक्षा में शिक्षकों को शासन से राहत, वेतन के लिए बजट जारी - Budget Released for Teachers Salary - BUDGET RELEASED FOR TEACHERS SALARY

Salaries of Non-government College Teachers Released उत्तराखंड में अशासकीय महाविद्यालय के शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है. शासन ने शिक्षकों के वेतन के लिए बजट जारी किया है. पिछले कई दिनों से शिक्षक रुके हुए वेतन का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में शासन ने बजट जारी कर शिक्षकों के इस इंतजार को खत्म किया है.

FILE PHOTO
फाइल फोटो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 4:39 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड के अशासकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों को वेतन न मिलने से जुड़ी समस्या का समाधान कर दिया गया है. शासन ने इसके लिए अब 10 करोड़ रुपए की राशि जारी की है. यह धनराशि राज्य के आकस्मिकता निधि से जारी की गई है. अब उम्मीद है कि होली से पहले इन शिक्षकों को वेतन मिल सकेगा. दरअसल, अशासकीय महाविद्यालयों में पिछले 2 महीने से शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में होली के त्योहार से पहले इन शिक्षकों ने वेतन दिए जाने की गुहार लगाई थी.

वहीं, इस मामले पर शासन ने बजट जारी करने का फैसला लिया और इन शिक्षकों के वेतन को जारी करने का आदेश भी कर दिया है. हालांकि, राज्य में दूसरे कई विभागों में भी इस तरह की समस्या बनी हुई है. उपनल और आउटसोर्स कर्मियों को भी इसी तरह कुछ महीनों से वेतन नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर विभिन्न स्तर पर कर्मचारी संगठन मांग रखते रहे हैं.

दो से तीन माह से वेतन का इंतजार: इसी तरह अशासकीय महाविद्यालय में भी शिक्षक अपने रुके हुए वेतन को लेकर सरकार के सामने नाराजगी जाहिर कर चुके थे. इसी को देखते हुए शासन में उच्च शिक्षा सचिव ने वेतन के लिए बजट जारी करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश के होने के बाद शिक्षकों ने राहत की सांस ली है और अब जल्द ही उन्हें रुका हुआ वेतन मिल सकेगा. इनमें कई ऐसे शिक्षक हैं जिनको दो महीने से वेतन नहीं मिल पाया है. जबकि कुछ ऐसे शिक्षक भी हैं जो 3 महीने से वेतन का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसीमांत जिले में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल, 183 स्कूल हुए बंद, कैसे बदलेगी पहाड़ की तस्वीर?

ABOUT THE AUTHOR

...view details