उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में धामी सरकार ने कर्मचारियों को दिया तोहफा, बोनस और महंगाई भत्ते का आदेश - UTTARAKHAND EMPLOYEES BONUS

उत्तराखंड में सरकारी कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ते की सौगात, करीब 40 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, कर्मचारियों ने सीएम धामी का जताया आभार

Pushkar Dhami
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (फोटो सोर्स- X@pushkardhami)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 10:36 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रम से जुड़े कर्मचारियों को राज्य सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के अलावा बोनस देने का भी फैसला किया है. इस संदर्भ में शासन स्तर से आदेश भी जारी कर दिया गया है.

उत्तराखंड में सार्वजनिक उपक्रम के हजारों कर्मचारी सरकार के एक आदेश से बेहद खुश हैं. दरअसल, शासन से राज्य कर्मचारियों को बोनस और महंगाई भत्ता देने से जुड़ा आदेश जारी हुआ है. इसके तहत प्रदेश के निगम, बोर्ड और स्वायत्तशासी संस्थाओं से जुड़े कर्मचारी बोनस एवं महंगाई भत्ते का लाभ ले सकते हैं. इस तरह उत्तराखंड में इन कर्मचारियों को जुलाई 2024 से महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकेगा.

40 हजार कर्मचारियों को मिलेगा लाभ:बता दें कि उत्तराखंड में करीब 40 हजार कर्मचारियों को इस आदेश का लाभ होने जा रहा है. जिसके तहत इन राज्य कर्मचारियों को करीब 3 प्रतिशत की महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा. इस बढ़ोतरी के बाद अब कर्मचारियों को हर महीने 53% महंगाई भत्ते का लाभ मिल सकेगा. अब तक मूल वेतन से कर्मचारियों को महंगाई भत्ते के रूप में 50%का लाभ मिल रहा था.

बोनस और महंगाई भत्ता मिलने से कर्मचारियों में खुशी:उत्तराखंड शासन की आदेश के बाद कर्मचारी संगठनों ने भी खुशी जाहिर की है. राज्य सरकार को इस बढ़ोतरी के लिए धन्यवाद भी दिया है. क्योंकि, उन्होंने बोनस और महंगाई भत्ता का तोहफा मिला है. धामी सरकार लगातार सरकारी कर्मचारियों का ख्याल रख रहे हैं. इससे पहले भी दिवाली पर सरकार की ओर से कर्मचारियों को सौगातें दी गई थी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details