उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में बंपर सरकारी नौकरियां, 4405 पदों पर होगी भर्तियां, जानिए आवेदन की प्रक्रिया - Government Jobs in Uttarakhand

Government Jobs in Uttarakhand राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर तमाम कार्यक्रम संचालित कर रही है. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों पर भी जोर दे रही है, ताकि विभागों में खाली पड़े पदों को भरा जा सके. इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार 11 विभागों में खाली पड़े 4405 पदों को भरने का निर्णय लिया है. जिसके तहत इन विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए 15 सितंबर से भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

Government Jobs in Uttarakhand
उत्तराखंड में सरकारी नौकरियां (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 10:13 AM IST

देहरादून: प्रदेश में सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. क्योंकि, 11 विभागों में खाली पड़े समूह "ग" के कुल 4405 पदों पर सितंबर महीने से भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. राज्य सरकार की ओर से आयोग को भेजे गए अधियाचन के बाद अब उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 15 सितंबर से आवेदन से लेकर परीक्षा और परिणाम का शेड्यूल जारी करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यकाल के दौरान अभी तक करीब 16 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है.

11 विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्तीयां:सरकार यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से नौकरी दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है. इसमें, पुलिस दारोगा और शिक्षकों के सैकड़ों पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है. इसी क्रम में धामी सरकार ने करीब 11 विभागों में खाली पड़े पदों पर भर्ती करने का सिलसिला जारी रखने का निर्णय लिया है. आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया के अनुसार, 11 विभागों के करीब 4405 पदों पर भर्ती के अधियाचन को मंजूरी मिली हैं. लिहाजा, आयोग ने इन खाली पड़े पदों के सापेक्ष भर्ती की तैयारी पूरी कर ली है और 15 सितंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगा.

इन पदों पर निकली बंपर भर्तियां:आयोग के अनुसार, पुलिस आरक्षी के 2000 पद, वन आरक्षी के 700 पद, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक के 1200 पद, वैयक्तिक सहायक के 280 पद, वैज्ञानिक सहायक के 50 पद, स्नातक स्तरीय 50 पद, सहायक विकास अधिकारी के 40 पद, वाहन चालक 25 पद, लाइब्रेरियन के 10 पद, प्राइमरी शिक्षक एसटी के 15 पद, आईटीआई विभिन्न ट्रेड के 35 पदों पर भर्ती की जानी है.

सीएम धामी ने कही ये बात:वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के बाद इन 23 सालों के भीतर युवाओं को वर्तमान समय में रिकॉर्ड नौकरी मिली हैं. पिछले तीन सालों के भीतर 16 हजार युवाओं को अब तक नौकरी मिल चुकी हैं और खुद सीएम ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है. सीएम ने कहा कि सरकार ने राज्य में देश का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाया है, जिसके बाद युवाओं को लगातार नौकरी मिल रही है. कहा कि सरकार का संकल्प है कि उत्तराखंड के हितों और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details