ETV Bharat / state

चाइनीज मांझे से कटा जेसीबी ड्राइवर का गला, हॉस्पिटल में तोड़ा दम, वीडियो आया सामने - JCB DRIVER DIES CHINESE MANJHA

हरिद्वार में चाइनीज मांझे की वजह से नए साल पर जेसीबी ड्राइवर की मौत हो गई थी, जिसका अब वीडियो सामने आया है.

Etv Bharat
हरिद्वार में चाइनीज मांझे से ड्राइवर की मौत. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 3, 2025, 8:13 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिन चाइनीज मांझे चपेट में आने से जेसीबी ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बाइक सवार जेसीबी ड्राइवर के गले में चाइनीज मांझा फंसा और वो घायल हो गया.

घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि जेसीबी ड्राइवर बाइक पर आता है, तभी उसके गले में चाइनीज मांझा फंस जाता है. चाइनीज मांझा फंसने की वजह से वो घायल हो जाता और दर्द में हेलमेट उतार देता है. इसके बाद कुछ लोग उसे वहां से हॉस्पिटल ले जाते हुए दिख रहे है. हॉस्पिटल में उपचार के दौरान जेसीबी ड्राइवर की मौत हो जाती है, ये मामला कनखल थाना क्षेत्र का है.

चाइनीज मांझे से कटा जेसीबी ड्राइवर का गला (ETV Bharat)

पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ये घटना नए साल यानी एक जनवरी बुधवार की है. हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम अशोक (46) पुत्र सुखबीर है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रामपुरी का रहने वाला था और पेशे से जेसीबी ड्राइवर था.

अशोक जगजीतपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था. घटना वाले दिन अशोक किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उसकी साथ ये घटना घट गई. एसओ ने बताया कि अशोक रिंग रोड बना रही कंपनी के लिए कार्य कर रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें---

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बीते दिन चाइनीज मांझे चपेट में आने से जेसीबी ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे पास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. अब इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बाइक सवार जेसीबी ड्राइवर के गले में चाइनीज मांझा फंसा और वो घायल हो गया.

घटना का जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि जेसीबी ड्राइवर बाइक पर आता है, तभी उसके गले में चाइनीज मांझा फंस जाता है. चाइनीज मांझा फंसने की वजह से वो घायल हो जाता और दर्द में हेलमेट उतार देता है. इसके बाद कुछ लोग उसे वहां से हॉस्पिटल ले जाते हुए दिख रहे है. हॉस्पिटल में उपचार के दौरान जेसीबी ड्राइवर की मौत हो जाती है, ये मामला कनखल थाना क्षेत्र का है.

चाइनीज मांझे से कटा जेसीबी ड्राइवर का गला (ETV Bharat)

पुलिस ने भी अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ये घटना नए साल यानी एक जनवरी बुधवार की है. हादसे में मरने वाले व्यक्ति का नाम अशोक (46) पुत्र सुखबीर है, जो यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रामपुरी का रहने वाला था और पेशे से जेसीबी ड्राइवर था.

अशोक जगजीतपुर क्षेत्र में अपने परिवार के साथ किराए पर रह रहा था. घटना वाले दिन अशोक किसी काम से मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था, तभी बीच रास्ते में उसकी साथ ये घटना घट गई. एसओ ने बताया कि अशोक रिंग रोड बना रही कंपनी के लिए कार्य कर रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.