देहरादून: उत्तराखंड सरकार प्रदेश में फिल्म गतिविधियों को बढ़ाने के लिए उत्तराखंड फिल्म नीति 2024 पर जोर रही है. इसी क्रम में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद ने फ़िल्म जगत के लिए एक महत्त्वपूर्ण पहल के तहत फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री का निर्माण कर रही है. इस फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री में राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े लोगों और संस्थानों की जानकारी उपलब्ध होंगी. ये डायरेक्ट्री उत्तराखंड फ़िल्म नीति 2024 के तहत तैयार की जा रही है. जिससे देश-विदेश से आने वाले फ़िल्म निर्माता और निर्देशक, स्थानीय प्रतिभाओं की जानकारी प्राप्त कर उन्हें अपनी फ़िल्मों में मौका दे सकें.
उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने बताया फ़िल्म रिसोर्स डायरेक्ट्री तैयार करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के फ़िल्म निर्माण से जुड़े प्रतिभाशाली व्यक्तियों और संस्थानों की जानकारी को एक ही मंच पर उपलब्ध कराना है. इस डायरेक्ट्री में फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री, संगीतकार, कोरियोग्राफर, गीतकार, लेखक, कैमरामैन, फोटोग्राफर, तकनीशियन, स्पॉट बॉय, फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो मालिक और लाइन प्रोड्यूसर समेत संस्थानों की पूरी जानकारी को शामिल किया जा रहा है.