देहरादून: आबकारी विभाग में अभी तक 200 करोड़ का बैक लॉग चल रहा है. जिसकी पूर्ति को लेकर के तत्काल कार्रवाई की जा रही है. विभाग ने इसके लिए अवैध शराब पर शिकंज कसने की तैयारी की है. जिसके लिए गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में अलग से अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. साथ ही उन्हें एनफोर्समेंट के लिए भी अतिरिक्त स्टाफ भी दिया गया है. ये जानकारी नवनियुक्त आबकारी आयुक्त हरीश सेमवाल ने दी.
हाल ही में राज्य आबकारी के रूप में आईएएस अधिकारी हरिश्चंद्र सेमवाल की नियुक्ति हुई है. उन्होंने बताया आयुक्त का चार्ज लेने के बाद उन्होंने विभाग की समीक्षा की है. सबसे पहले प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित 4,440 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष कितना प्राप्त हुआ उसकी जानकारी जुटाई है. जिसमें पता लगा है कि विभाग अभी अपने लक्ष्य से तकरीबन 200 करोड़ पीछे चल रहा है. यानी सितंबर माह की शुरुआत तक जितना राजस्व प्राप्त होना चाहिए था उसमें अभी 200 करोड़ का बैक लॉक है. उन्होंने बताया इस इस लक्ष्य के अनुसार आगे बढ़ाने और वार्षिक लक्ष्य 4440 करोड़ के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में लगातार विभाग आगे बढ़ रहा है. इसको लेकर के खास तौर से गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल में दो अलग-अलग अधिकारियों को नियुक्त किया गया है.
आबकारी आयुक्त हरिश्चंद्र सेमवाल ने बताया जिन-जिन मदों में रिकवरी काम हो पाई है उनको लेकर के लगातार समीक्षा की जा रही है. उन्होंने बताया जिलों में रिकवरी की जिम्मेदारी जिला आबकारी अधिकारियों की है. उनसे लगातार रिपोर्ट मांगी जा रही है.