देहरादूनःलोकसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से भी सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं. इस कड़ी में मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरुषोत्तम की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की गई. बैठक में हुई बातचीत के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील की.
राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है और ऐसे में राजनीतिक दलों के द्वारा खर्च की जाने वाली रकम को लेकर भी निर्वाचन आयोग मॉनिटरिंग कर रहा है. रविवार को निर्वाचन आयोग द्वारा गाइडलाइन के अनुसार ही सभी चुनावी रैलियां और नामांकन संबंधी प्रक्रिया को पूरा किए जाने के लिए भी राजनीतिक प्रतिनिधियों से बातचीत की. वहीं राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा भी चुनाव के दौरान आयोग से कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर कदम उठाए जाने के सुझाव दिए गए. इसके अलावा तमाम अनुमतियों को समय से दिए जाने के साथ सभी दलों के साथ समान व्यवहार की बात रखी गई.