देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के बाद अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए 'इंडिया' गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा अब कांग्रेस की नजर कानून बदलकर हमारी माता बहनों की संपत्ति छीनने पर है. पीएम मोदी ने कहा इनकी नजर अब महिलाओं के मंगलसूत्र पर भी है. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी के बयान के बाद कांग्रेस भी आक्रामक हो गई है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस ने कहा धर्म और राम के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेखने के बाद पीएम मोदी और भाजपा महिलाओं के मंगलसूत्र पर चुनावी राजनीति कर रही है. पार्टी के महासचिव और वॉर रूम अध्यक्ष नवीन जोशी ने कहा भाजपा नेताओं और पीएम मोदी ने चुनावी मुद्दों का स्तर पूरी तरह से गिर गया है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी और उनके नेता लोकसभा चुनाव रैलियों में अपने भाषणों के दौरान अपनी सरकार के 10 सालों के कामों के नाम पर वोट मांगने की बजाय कभी राम और धर्म के नाम का सहारा ले रहे हैं. उन्होंने कहा अब तो पीएम मोदी महिलाओं के मंगलसूत्र को भी अपनी चुनावी भाषणों में शामिल करने लग गए हैं.