उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, सात फरवरी को हल्द्वानी में यूथ कांग्रेस का अधिवेशन - अग्निवीर योजना पर यूथ कांग्रेस

Youth Congress program against Agniveer Yojana in haldwani कांग्रेस ने अग्निवीर योजना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने इसकी जिम्मेदारी संभाली है. 7 फरवरी उत्तराखंड यूथ कांग्रेस बड़ा कार्यक्रम करने जा रहा है, जिसमें अग्निवीर योजना के विरोध में आवाज बुलंद की जाएगी.

Etv Bharat
अग्निवीर योजना के विरोध में हल्ला बोल

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 5, 2024, 4:09 PM IST

हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस 7 फरवरी को अग्निवीर योजना के खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने हल्द्वानी के कांग्रेस स्वराज आश्रम में इसे लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया जिस तरह केंद्र सरकार ने सेना में जाने वाले युवाओं के साथ छल किया है, उसको लेकर अब कांग्रेस युवाओं के बीच जा रही है. 7 फरवरी को हल्द्वानी के मधुबन वैंक्वेट हॉल में इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाना है. जिसमें कुमाऊं भर से अग्निवीर भर्ती से छले युवाओं से कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान वार्ता करेगा.

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा इस कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सलाहकार और कांग्रेस एक्स आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित कई नेताओं के अलावा कुमाऊं भर से युवा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. यहीं से आने वाले समय में अग्निवीर योजना के खिलाफ पूरे देश भर में युवाओं का माहौल बनाया जाएगा.

यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा जिस दिन से अग्निवीर योजना की लॉन्चिंग की गई तब से कांग्रेस देश के युवाओं के साथ खड़ी है. सुमित्तर भुल्लर ने कहा उत्तराखंड से बड़ी संख्या में युवा सेना में जाते हैं. यहां के युवा अग्निवीर योजना की खामियों चलते सेना में जाने से अब कतरा रहे हैं. युवाओं के दर्द को कांग्रेस अब पूरे जोर शोर से उठाने जा रही है. सुमित्तर भुल्लर ने कहा कांग्रेस युवाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कांग्रेस को भी युवाओं का साथ मिल रहा है. इसे देखते हुए यूथ कांग्रेस 7 फरवरी को अग्निवीर योजना के खिलाफ एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details