देहरादून:लोकसभा चुनाव के दौरान राज्य में कई क्षेत्रों से मतदान का बहिष्कार करने या जनप्रतिनिधियों के विरोध से जुड़ी खबरें सामने आ रही है. ऐसे में कांग्रेस ने अब भाजपा के सांसदों पर निशाना साधते हुए राज्य में हुए तमाम विकास कार्य का रिपोर्ट कार्ड जारी करने की मांग की है. उत्तराखंड में सभी पांच सीटों पर भाजपा के सांसद काबिज हैं. लगातार दो बार उत्तराखंड के लोगों ने सभी पांच सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जीतकर संसद पहुंचाया है. ऐसे में अब लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने 2014 और 2019 में सभी पांच सीटों पर भाजपा की जीत के बाद 10 साल से सांसद रहे जनप्रतिनिधियों के कार्यों का हिसाब मांगा है.
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी की माने तो राज्य में भाजपा के जनप्रतिनिधियों का लोग विरोध कर रहे हैं. कई जगह विकास कार्य नहीं होने के कारण मतदान का भी बहिष्कार किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा को अपने सांसदों का रिपोर्ट कार्ड जारी करना चाहिए. भारतीय जनता पार्टी को श्वेत पत्र जारी करते हुए यह बताना चाहिए कि उनके सांसदों ने पिछले 10 सालों में कितने काम किये हैं.
राजनीतिक दल इन दिनों लोगों के बीच पहुंचकर अपने-अपने मुद्दों के साथ आगामी चुनाव में अपनी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी जहां केंद्र सरकार के कामों को आगे रख रही है. कांग्रेस भारतीय जनता पार्टी के सांसदों की विफलताओं और केंद्र सरकार की नीतियों से लोगों को होने वाले नुकसान की बात उन्हें बता रही है.
ऐसे में फिलहाल चर्चा उन सांसदों के कामों को लेकर शुरू हुई है जिन्हें पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने चुना था. कांग्रेस ने श्वेत पत्र जारी करने की बात कही है तो भारतीय जनता पार्टी भी इस मामले में अपने सांसदों का बचाव करने के लिए आगे आई है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश जोशी कहते हैं मोदी सरकार ने उत्तराखंड को हमेशा ही प्राथमिकता दी है. चाहे बात हाईवे निर्माण की हो या फिर जल विद्युत परियोजनाओं के लिए केंद्र से बजट पास करने की, सभी जगह केंद्र ने उत्तराखंड को तवज्जो दी है. उन्होंने कहा एक लंबी फेहरिस्त है जो उत्तराखंड में केंद्र सरकार द्वारा किए गए कार्यों की गवाही दे रही है.
पढे़ं-अजय टम्टा के पॉलिटिकल खाते में क्रेडिट हुई 6 जीत-एक हार, केंद्र से लेकर राज्य में निभाई बड़ी भूमिका