उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने नगर निकाय चुनावों के लिए इन नेताओं को बनाया पर्यवेक्षक, स्टार प्रचारकों की सूची में भी हुआ संशोधन - UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTION

धीरेंद्र प्रताप और हेमा पुरोहित गढ़वाल मंडल के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए गए, भागीरथ भट्ट और सतीश नैनवाल को कुमाऊं की जिम्मेदारी सौंपी

UTTARAKHAND LOCAL BODY ELECTION
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 8, 2025, 4:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने नगर निकाय चुनाव को लेकर गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप और कांग्रेस सेवा दल की अध्यक्ष हेमा पुरोहित को गढ़वाल मंडल का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. 40 स्टार प्रचारकों की सूची में संशोधन करते हुए युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी को शामिल किया गया है.

धीरेंद्र प्रताप ने मल्लिकार्जुन खड़गे को लिखा था पत्र:प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में नाम ना होने के चलते संगठन से नाराज थे. इस मामले में उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी.

उत्तराखंड कांग्रेस का पत्र (photo-ETV Bharat)

भागीरथ भट्ट और सतीश नैनवाल को कुमाऊं मंडल की मिली जिम्मेदारी:वहीं, टिकट बंटवारे के बाद से कांग्रेस सेवा दल की प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित भी नाराज थीं. जिसके बाद पार्टी ने दोनों नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उन्हें गढ़वाल मंडल का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष माहरा ने कुमाऊं मंडल के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ भट्ट और पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है.

40 स्टार प्रचारकों की सूची में भी हुआ संशोधन:प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सभी पर्यवेक्षकों से प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारियों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करने की अपेक्षा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी की गई 40 स्टार प्रचारकों की सूची में भी संशोधन किया गया है. पर्यवेक्षक बनाए गए भागीरथ भट्ट और सतीश नैनवाल की जगह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी को स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details