देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में तीन नए आपराधिक कानून को लागू करने संबंधित बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में उत्तराखंड शासन के आला अधिकारी मौजूद रहे. बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेस वार्ता की.
बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अलग से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान सीएम धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को उत्तराखंड की क्षेत्रीय संस्कृति व विरासत की प्रतीक मुनस्यारी शॉल भी भेंट की. वहीं प्रदेश में वाइब्रेंट विलेज के तहत चल रहे कामों और शीतकालीन यात्रा के संबंध में जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य के विकास से संबंधित तमाम विषयों को लेकर भी चर्चा की.
आंबेडकर को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना: प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और आंबेडकर वाले बयान पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बचाव भी किया. सीएम ने कहा कि देश में विभाजनकारी राजनीति करने वाले लोग सुर्खियां बटोरने के लिए केंद्रीय गृह अमित शाह के सदन में दिए गए बयान के एक छोटे से हिस्से को तोड़ मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. कांग्रेस लगातार यह घृणित कार्य कर रही है.
कांग्रेस ने आंबेडकर का किया अपमान: सीएम धामी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान किया है. जब बाबा साहब को संविधान सभा का सदस्य बनाया गया था, तब पंडित जवाहरलाल नेहरू की सह पर कांग्रेस के तमाम नेताओं ने बाबा साहेब का जमकर विरोध किया था. इतना ही नहीं भीमराव आंबेडकर को चुनाव में हराने के लिए कांग्रेस ने बहुत सारे षड़यंत्र रचे थे. कांग्रेस ने आंबेडकर को कभी भी कोई पुरस्कार नहीं दिया, लेकिन आंबेडकर को चुनाव में हारने वाले को कांग्रेस ने पद्म भूषण देकर सम्मानित किया गया था.