उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम धामी के रोड शो में हरिद्वार में दिखी मिनी भारत की झलक, 2024 लोकसभा चुनाव का फूंका बिगुल - सीएम धामी हरिद्वार रोड शो

Nari Shakti Mahotsav Haridwar सीएम धामी ने उत्तराखंड से लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल फूंक दिया है. आज धर्मनगरी हरिद्वार में उन्होंने भव्य रोड शो किया. सीएम के साथ हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और मदन कौशिक भी थे. रोड शो की खास बात ये थी कि इसमें अलग-अलग राज्यों को वाद्य यंत्रों को बजाया गया. केरल से लेकर पंजाब तक के ढोल सीएम धामी के रोड शो में बजे.

CM Dhami road show in Haridwar
हरिद्वार सीएम रोड शो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 12, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Feb 12, 2024, 7:12 PM IST

हरिद्वार में सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो.

हरिद्वार: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार दौरे पर रहे. यहां वह सबसे पहले अपने गुरु जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वर नंद से मिलने उनके आश्रम पहुंचे. सीएम धामी ने उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना. आपको बता दें कि पिछले दिनों जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राज राजेश्वर नंद का स्वास्थ्य खराब था. स्वास्थ्य खराब होने के कारण उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था.

हरिद्वार में सीएम का रोड शो

हरिद्वार में सीएम धामी का रोड शो: अपने आध्यात्मिक गुरु से मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के देवपुरा चौक से लेकर हरिद्वार के ऋषिकुल तक रोड शो किया. सीएम के रोड शो में एक अलग ही रंग देखने को मिला.

रोड शो पर मिनी भारत की झलक देखने को मिली. इसमें अलग-अलग राज्यों से ध्वनि वादकों को बुलाया गया था. जहां एक ओर पंजाबी ढोल इस रोड शो में देखने को मिले, तो वहीं नासिक और केरल के ढोल भी इस रोड शो में देखने को मिले.

सीएम धामी ने फूंका लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल: ऐसा कहा जा सकता है कि 2024 लोकसभा चुनाव का बिगुल इस रोड शो के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजा दिया है. उत्तराखंड की लोकसभा की 5 सीटों पर जीत दिलाने के वादे को पूरा करने में सीएम धामी जुट गए हैं. रोड शो के दौरान स्कूल के बच्चों के साथ महिलाएं भी सड़कों पर देखने को मिलीं.

सीएम के रोड शो में केरल से पंजाब तक के ढोल
हरिद्वार में बीजेपी नेताओं संग सीएम धामी

इसी के साथ हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक और भाजपा के कार्यकर्ता इस रोड शो में मौजूद रहे. सीएम धामी सड़कों के दोनों ओर लोगों की भीड़ देखकर उत्साहित दिखे. अपनी खुशी को उन्होंने लोगों पर फूल बरसाकर जाहिर किया.
ये भी पढ़ें:अल्मोड़ा में सीएम धामी ने किया रोड शो, बोले- हल्द्वानी में उपद्रवियों ने आग से खेलने की कोशिश की है, पाई-पाई वसूलेंगे

Last Updated : Feb 12, 2024, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details