अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा नगर निगम के खगमराकोट वार्ड संख्या 40 का चुनाव रद्द हो गया है. मतदान की गोपनीयता भंग होने का आरोप लगाते हुए वार्ड से उठे प्रत्याशियों ने जिला निर्वाचन अधिकारी के पास आपत्ति दर्ज कराई. जिसका संज्ञान लेकर निर्वाचन आयोग ने खगमराकोट वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया है. इस मामले में संबंधित वार्ड के पीठासीन अधिकारी समेत अन्य कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है.
मतदाताओं को ही थमा दिया था मतपत्र की प्रतिपर्ण:जानकारी के मुताबिक, बीती 23 जनवरी को मतदान के दिन खगमराकोट वार्ड में ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी और अन्य अधिकारियों की बड़ी लापरवाही तब सामने आई, जब मतपत्रों की गिनती की गई. वार्ड के प्रत्याशियों ने बताया कि पीठासीन अधिकारी की ओर से मतदान के दौरान मतपत्र की प्रतिपर्ण (काउंटर फॉयल) को मतदाताओं को ही दे दिया गया.
खगमराकोट वार्ड का चुनाव रद्द (वीडियो- ETV Bharat) इसमें मतपत्र संख्या दर्ज होती है और मतदान करते समय मतदाता इसमें हस्ताक्षर करता है, जो कि गोपनीय होता है. यह दस्तावेज चुनाव कार्यालय के पास जमा होता है, लेकिन यह प्रतिपर्ण मतपत्र के साथ बैलेट बॉक्स में ही जमा कर दिया गया. जिसके बाद वार्ड के कुछ प्रत्याशियों ने मतदान की गोपनीयता भंग होने का आरोप लगाते हुए आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) के पास इसकी आपत्ति दर्ज कराई. जिसके चलते देर रात चुनाव के अंतिम परिणामों की घोषणा हुई.
मामला प्रकाश में आने के बाद देर शाम आरओ के स्तर से निर्वाचन आयोग को पत्र भेजा गया. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खगमराकोट वार्ड का चुनाव रद्द कर दिया गया है. मेयर पद और 39 वार्डों से विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए गए हैं. संबंधित पीठासीन अधिकारी पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. - आलोक कुमार पांडेय, जिला निर्वाचन अधिकारी, अल्मोड़ा
ये भी पढ़ें-