चंपावत: उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए मणिपुर में शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि मणिपुर में उग्रवादियों ने 12 सोमवार अगस्त को अचानक से हमला किया. इस हमले में चंपावत का लाल गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे शहीद हो गया. गुणानंद चौबे मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले थे.
जानकारी के मुताबिक गुणानंद चौबे असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी मणिपुर में थी. गुणानंद चौबे मूल रूप से चंपावत जिले के सुई गांव के रहने वाले है. हालांकि वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है. शहीद गुणानंद चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है.