उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, मणिपुर में उग्रवादियों से लोहा लेते हुए दी शहादत - Gunanand Choubey martyred - GUNANAND CHOUBEY MARTYRED

उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है. मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में उत्तराखंड का जवान शहीद हो गया. शहीद गुणानंद चौबे मूल रूप से उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले है.

manipur
मणिपुर में उग्रवादियों के हमले में शहीद हुए गुणानंद चौबे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 12, 2024, 9:59 PM IST

चंपावत: उत्तराखंड का एक और लाल देश की सेवा करते हुए मणिपुर में शहीद हो गया. बताया जा रहा है कि मणिपुर में उग्रवादियों ने 12 सोमवार अगस्त को अचानक से हमला किया. इस हमले में चंपावत का लाल गुणानंद चौबे पुत्र हरिदत्त चौबे शहीद हो गया. गुणानंद चौबे मूल रूप से लोहाघाट के सुई गांव के रहने वाले थे.

जानकारी के मुताबिक गुणानंद चौबे असम राइफल में वारंट ऑफिसर के पद पर थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी मणिपुर में थी. गुणानंद चौबे मूल रूप से चंपावत जिले के सुई गांव के रहने वाले है. हालांकि वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है. शहीद गुणानंद चौबे के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटी और एक बेटा है.

शहीद गुणानंद चौबे का अंतिम संस्कार कहा किया जाएगा, इसकी अभीतक जानकारी नहीं मिल पाई है. गुणानंद चौबे के शहीद होने की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, उनके घर में मातम पसर गया. शहीद के पार्थिव शरीर को अभी असम राइफल कैंप रखा गया है. जल्द ही शहीद चौबे का पार्थिव शरीर वहां से रवाना किया जाएगा. इसके बाद उनका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. आसपास के लोग और परिजन शहीद के पैतृव गांव पहुंचकर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details